पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा के पास शुक्रवार को फोर लेन पर ट्रक के धक्के से ट्रैक्टर सवार श्रमिक की मौत कुचल कर हो गयी.
सुबह लगभग साढ़े आठ बजे गटना घटी घटना के बाद एक घंटे से भी अधिक समय तक एनएच पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रक का चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि दीदारगंज की ओर से सीमेंट लदा ट्रैक्टर आ रहा था, रानीपुर पैजाबा के पास तेज रफ्तार से आ रही खाली ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिसमें ट्रैक्टर पर सवार 47 वर्षीय श्रमिक उमेश साव की मौत हो गयी. हादसा के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़ कर भागने लगा, स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ने की चेष्टा की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
यातायात थाना के एएसआई राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया मृतक नदी थाना गुलिमहया चक गांव का निवासी है. मृतक के पुत्र तेजू ने बताया कि पिता काफी दिनों से सीमेंट लोडिंग-अनलोंडिग का काम करते थे. शुक्रवार की सुबह भी करीब सात बजे घर से निकले थे. इसके डेढ़ घंटे बाद ही पुलिस से हादसे की जानकारी मिली. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया.
अस्पताल में जख्मी की मौत, एक भर्ती : पटना सिटी. सड़क दुर्घटना के दो अलग-अलग घटना में जहां जख्मी एक व्यक्ति की मौत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. जबकि दूसरा जख्मी का उपचार चल रहा है.
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर तौर पर जख्मी 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को यातायात पुलिस ने उपचार के लिए बीते गुरुवार की देर रात अस्पताल लेकर आयी थी. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास टाटा 407 की टक्कर से सामसाराम निवासी 40 वर्षीय अरविंद राम जख्मी हो गया. जख्मी को उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
एनएमसीएच के आइ बैंक की दीवार गिरने से तीन मजदूर जख्मी
पटना सिटी . शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप निर्माणाधीन आइ बैंक भवन की दीवार का एक हिस्सा गिर गया, जिससे तीन मजदूर जख्मी हो गये. तीनों को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.डॉक्टरों का कहना है कि तीनों की हालत बिल्कुल ठीक है.
बताया जाता है कि आइ बैंक के निर्माणाधीन भवन परिसर में ही बने एक कमरे में मजदूर रहते हैं. रात में हुई तेज बारिश के दौरान निर्मित नयी दीवार अचानक गिर गयी. इसमें पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी 52 वर्षीय राम मोहन दास, 25 वर्षीय परितोष दास और 26 वर्षीय महेंद्र दास दबकर जख्मी हो गये.