17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मृत बेटे को जिंदा बता 85 लाख का किया बीमा क्लेम

पटना : मृतक बेटे के नाम फर्जी तरीके से बीमा कराकर लाखों रुपये की क्लेम राशि लेने की साजिश एन वक्त पर नाकाम हो गयी. पुलिस ने इस मामले में बीमा कंपनी के एक एडवाइजर व एक एजेंट पिता के खिलाफ गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज किया है. आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के […]

पटना : मृतक बेटे के नाम फर्जी तरीके से बीमा कराकर लाखों रुपये की क्लेम राशि लेने की साजिश एन वक्त पर नाकाम हो गयी. पुलिस ने इस मामले में बीमा कंपनी के एक एडवाइजर व एक एजेंट पिता के खिलाफ गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज किया है. आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बयान व साक्ष्य के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है.

मुख्य आरोपित दनियावां निवासी कृष्ण चंद्र सिंह व मृतक का पिता वैशाली निवासी राजेंद्र राय है. फिलहाल दोनों पुलिस के गिरफ्त से फरार हैं और उनकी तलाशी जारी है. जानकारी के अनुसार राजेंद्र राय अपने मृतक बेटे रंधीर कुमार की मौत के पांच साल बाद चार अलग-अलग कंपनियों में बीमा कराया. वह अपने अधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह की मदद से मृतक के नाम से आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल लाइफ इंश्योरेंस सहित चार अन्य कंपनियों में 2014 जून में कुल 85 लाख रुपये का बीमा कराया. इसमें 26 जुलाई को आइसीआइसीआइ कंपनी में 31 लाख, श्रीराम लाइफ से 19 लाख, एचडीएसपी से 30 लाख और फ्यूटर जेनरल से 6 लाख 80 हजार रुपये का बीमा कराया था. सभी पॉलिसी में नामिनी वह खुद था. वहीं रुपये निकालने के बाद हुई जांच में वह पकड़ा गया और रुपये नहीं निकाल पाया.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मृतक का एक ही आधार कार्ड चारों कंपनियों में लगा रखा था. वहीं, शक होने के बाद आधार कार्ड के दिये गये स्थायी पते पर आइसीआइसीआइ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सदस्य वैशाली रंधीर कुमार पहुंचे. वहां पता चला कि रंधीर की मृत्यु पांच साल पहले हो चुकी है. जबकि पांच साल बाद 2014 में मृतक के नाम बीमा कराया. वहीं रुपये की लालच देख वह हाल ही में चारों कंपनियों में क्लेम किया तो मामला पकड़ में आया.

क्या कहते हैं थानाप्रभारी

आइसीआइसीआइ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से फर्जी तरीके से बीमा की राशि निकालने के क्लेम को लेकर कृष्ण नंदन सिंह व राजेंद्र राय पर संबंधी बीमा कंपनी की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है. दोनों आरोपितों को पकड़ने के लिए संबंधित पुलिस जवानों को आदेश जारी कर दिये गये हैं. जल्द ही वह दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी गांधी मैदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें