23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जदयू को ला शराब मुक्त प्रदेश बनायें : आरसीपी सिंह

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि जदयू को झारखंड में लायें और शराबमुक्त प्रदेश बनायें. पूरे बिहार के लोगों का सालाना 10 हजार करोड़ रुपये की बचत शराबबंदी के किये जाने से हुआ. वे गुरुवार को झारखंड स्थित लोहरदगा जिला जदयू […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि जदयू को झारखंड में लायें और शराबमुक्त प्रदेश बनायें. पूरे बिहार के लोगों का सालाना 10 हजार करोड़ रुपये की बचत शराबबंदी के किये जाने से हुआ.
वे गुरुवार को झारखंड स्थित लोहरदगा जिला जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनभावना यात्रा कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, जेएमएम, कांग्रेस का ठगबंधन चलने वाला नहीं है. जनता विकास चाहती है और बिहार में जदयू का 14 वर्षों का शासनकाल विकास का जीता-जागता उदाहरण है.
समावेशी समाज और समावेशी विकास जदयू की सोच है. वहीं, जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि लोहरदगा की भोलीभाली जनता को झारखंड राज्य के बनने के समय से 19 सालों के दौरान केवल ठगा गया है.
कार्यक्रम में जदयू प्रदेश युवा अध्यक्ष निर्मल सिंह, महासचिव कुणाल अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, निशा भगत, बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार, प्रीति कुमारी उर्फ सोनी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष हातिम अंसारी, आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष दीपक उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें