पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि वानिकी उत्पादों की मार्केटिंग के लिए अधिकारियों को टास्क दिया है. उन्होंने पॉपुलर पौधे की मार्केटिंग के लिए विशेष रूप से काम करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में कहा कि बेहतर ढंग से तैयार करने से उसको क्रियान्वित करने में सहूलियत होती है. हर […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि वानिकी उत्पादों की मार्केटिंग के लिए अधिकारियों को टास्क दिया है. उन्होंने पॉपुलर पौधे की मार्केटिंग के लिए विशेष रूप से काम करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में कहा कि बेहतर ढंग से तैयार करने से उसको क्रियान्वित करने में सहूलियत होती है. हर तरह का पौधा जल-जीवन-हरियाली अभियान का एक हिस्सा होगा.
इससे ग्रीन कवर भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के बीच क्रॉप साइकिल को प्रमोट करना होगा और इसे प्रचारित भी किया जाना चाहिए. सीएम के समक्ष सोमवार को कृषि वानिकी नीति-2019 को निर्धारित करने के प्रस्ताव के संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रेजेंटेशन दिया.
प्रेजेंटेशन में कृषि वानिकी नीति की वर्तमान स्थिति, बिहार के लिए कृषि वानिकी नीति की आवश्यकता, उसके संबंध में दृष्टि, रणनीति, लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में भी बताया गया. कृषि वानिकी से संबंधित वन विभाग, कृषि विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के तहत चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी.
प्रेजेंटेशन में कृषि वानिकी में 2012-13 से 2018-19 तक 846.82 लाख पौधे लगाये जाने की भी जानकारी दी गयी और बताया गया कि कृषि वानिकी नीति का उद्देश्य सकल घरेलू उत्पाद के रूप में उसका योगदान बढ़ाना है. ताकि, कृषि पर आश्रित लोगों के लिए यह अतिरिक्त रोजगार एवं आय का साधन बन सके.