पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने, तीन तलाक की अमानवीय प्रथा को दंडनीय अपराध घोषित करने और आतंकवाद से निबटने के लिए कानून को सख्त बनाने जैसे ऐतिहासिक फैसलों के अलावा भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुए.
Advertisement
नरेंद्र मोदी के तीन फैसले हुए महत्वपूर्ण साबित : सुशील मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने, तीन तलाक की अमानवीय प्रथा को दंडनीय अपराध घोषित करने और आतंकवाद से निबटने के लिए कानून को सख्त बनाने जैसे ऐतिहासिक फैसलों के अलावा भ्रष्टाचार पर […]
इन्हीं सौ दिनों में आयकर और कस्टम विभाग के 49 दागी अफसरों को जबरन रिटायर किया गया. कर छिपाने वालों का स्वर्ग (टैक्स हेवन) समझे जाने वाले स्विस बैंक से भारतीयों के धन की जानकारी इसी हफ्ते से मिलने लगी.
जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और देश में फैले भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधने वाले दलों को मोदी सरकार कैसे अच्छी लगेगी. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने भारत के चंद्रयान-2 की सराहना करते हुए कहा कि इस कठिन मिशन ने उसे प्रेरित किया है.
नासा ने सौर मंडल की खोज के भावी मिशन में इसरो के साथ काम करने की इच्छा प्रकट कर चंद्रयान -2 की सफलता और भारत की स्पेस तकनीक की श्रेष्ठता स्वीकार की. नासा की टिप्पणी उन लोगों पर करारा तमाचा है, जो इसरो के साथ खड़े होने के बजाय मिशन का उपहास करने के मौके खोजते रहे.
सुशील मोदी ने कहा – नासा ने भारत के चंद्रयान-2 की सराहना की है और कहा है कि इस कठिन मिशन ने उसे प्रेरित किया है
नासा ने सौर मंडल की खोज के भावी मिशन में इसरो के साथ काम करने की इच्छा भी जतायी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement