पटना : गवर्मेंट फिजिकल कॉलेज राजेंद्रनगर के हॉल में आयोजित बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंिपयनशिप में पुरुष एकल में समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को और महिला वर्ग में पटना की नमस्वी प्रियानी को रविवार से प्रारंभ हो रहे मुख्य ड्रॉ के मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्रदान की गयी है.
Advertisement
स्टेट बैडमिंटन में आकाश और नमस्वी को टॉप सीड
पटना : गवर्मेंट फिजिकल कॉलेज राजेंद्रनगर के हॉल में आयोजित बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंिपयनशिप में पुरुष एकल में समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को और महिला वर्ग में पटना की नमस्वी प्रियानी को रविवार से प्रारंभ हो रहे मुख्य ड्रॉ के मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्रदान की गयी है. बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक […]
बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार इस चैंिपयनशिप का उद्घाटन रविवार को सुबह 11 बजे करेंगे. इस मौके पर बिहार के महालेखाकार के मणि और शिक्षा विभाग के निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) डॉ रणजीत कुमार सिंह विशिष्टï अतिथि होंगे.
शनिवार को खेले गये क्वालिफाइंग राउंड के पुरुष एकल के मुकाबले में सत्यम ने यश अग्रवाल को 15-7, 15-8 से, सुमित आनंद ने सूरज कुमार को 15-11, 15-7 से, अभिषेक ने तनय रंजन को 15-10, 15-12 से, रवि ने आदित्य सिंह को 15-4, 16-14 से, अक्षत कुमार ने अंकित राज को 15-9, 15-13 से, राज आर्यन ने निकेश कुमार को 15-4, 15-4 से, अनुभव कुमार ने अनिकेत कर्ण को 15-8, 15-12 से, अतुल राज ने वियोग कुमार को 15-3, 15-4 से, अनमोल राज ने सनी सत्यार्थी को 15-13, 15-13 से, प्रिंस ने आशुतोष को 15-6, 15-6 से, शेखर सुमन ने विशाल को 15-8, 15-3 से, डीएन सिंह ने परवेश को 10-15, 15-9, 15-9 से, आयुष ने महबूब आलम को 15-6, 15-12 से एवं अनुशील सुंदरम ने अमन को 15-7, 15-12 से हराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement