पटना : छात्र नेताओं का पीपीयू मुख्यालय में प्रवेश पर रोक से आक्रोशित तमाम छात्र संगठन एकजुट हो गये हैं.उन्होंने शुक्रवार को बैठक की और आगे इसके विरोध में एक स्वर में आवाज बुलंद की. विकासशील छात्र मोर्चा, छात्र राजद, छात्र रासपा छात्र जदयू के सभी सदस्य एवं छात्र नेता मौजूद रहे. छात्र संगठनों ने एकजुट होकर वर्तमान में हो रहे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति को तानाशाह करार दिया. छात्र नेताओं ने कहा कि पूरे विश्वविद्यालय में अपने छात्रों को डराया धमकाया जा रहा है.
बैठक में विकासशील छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने बताया कि हम छात्रों को कुलपति द्वारा हर एक चीज पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.
हम लोग जब भी शिक्षा को लेकर, उचित व्यवस्था को लेकर, छात्रों के नामांकन कि समस्याओं को लेकर और विश्वविद्यालय में हो रही धांधली घोटाले को लेकर आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम छात्र नेताओं की तस्वीर के साथ विश्वविद्यालय गेट पर हमारा फोटो लगा यह लिखा जाता है कि इन छात्रों का विवि में प्रवेश निषेध है. छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग हर्ष ने कहा कि फोटो लगाकर कुलपति लोकतंत्र कि हत्या कर रहे हैं.