पटना सिटी : अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड शांति कॉलोनी में श्री श्याम किराना स्टोर के दुकानदार 35 वर्षीय श्याम नारायण साह उर्फ बिट्टू को गोली मार जख्मी करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है. घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है. दुकानदारों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाये. दूसरी ओर गुरुवार को पुलिस टीम के हाथ सीसीटीवी फूटेज हाथ लगा है. इसमें एक युवक दिख रहा है.
युवक हेलमेट पहने है और दुकानदार पर कट्टा तान रखा है. उस युवक ने ही फायरिंग की है. अन्य अपराधी का चेहरा साफ नहीं है.घायल दुकानदार व दुकान में काम करने वाले कर्मी राकेश ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे थे. दुकान में घुसे अपराधी सीधे गल्ला में हाथ डाल कर रुपये लेकर निकल लिया था. भागने के क्रम में की गयी फायरिंग में दुकानदार को पैर में गोली लगी थी.
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से वाहन अपराधियों की पहचान करने की कोशिश पुलिस कर रही है.