36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लोस व विस उपचुनाव नवंबर में संभव

कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट की जांच 15 सितंबर तक पटना : राज्य में समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के साथ विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इस दिशा में समस्तीपुर, दरभंगा, किशनगंज, भागलपुर, बांका, सीवान और सहरसा के जिलाधिकारियों को […]

कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट की जांच 15 सितंबर तक
पटना : राज्य में समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के साथ विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है.
इस दिशा में समस्तीपुर, दरभंगा, किशनगंज, भागलपुर, बांका, सीवान और सहरसा के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह इवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच 15 सितंबर तक पूरा करा लें. यह माना जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा उपचुनाव, झारखंड विधानसभा के आम चुनाव के साथ नवंबर में होगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिलों को इसीआइएल के एम3 मॉडल की इवीएम से मतदान कराया जाना है. ऐसे में सभी इवीएम व वीवीपैट के पावर पैक सहित पेपर रॉल की जांच करा ली जायेगी. कंट्रोल यूनिट पर लगाये जाने वाले पिंक पेपर सील की संख्या भी निर्धारित की गयी है.
मतदान कराने के लिए समस्तीपुर, दरभंगा, किशनगंज, सीवान, सहरसा, बांका और भागलपुर में 6550 कंट्रोल यूनिट, 6550 बैलेट यूनिट और 6550 वीवीपैट की जांच की जा रही है. विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव कराने के लिए इवीएम व वीवीपैट की कमी को देखते हुए इन जिलों से 5270 कंट्रोल यूनिट, 5270 बैलेट यूनिट और 5270 वीवीपैट की आपूर्ति समस्तीपुर, दरभंगा, किशनगंज, सीवान और सहरसा को बुधवार तक उपलब्ध करा दी गयी है.
चुनाव आयोग मतदान को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर लेना चाहता है, ताकि झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ इन सीटों पर भी उपचुनाव कराया जा सके. मालूम हो कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव का प्रेस नोट अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में आ सकता है. ऐसे में झारखंड में मतदान नवंबर के मध्य में शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही बिहार की रिक्त सीटों पर भी मतदान संपन्न हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें