Advertisement
पटना : एमएमसी में नया अत्याधुनिक हॉस्टल
हॉस्टल का नक्शा फाइनल, अगले माह होगा शिलान्यास पटना : मगध महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल जल्द बन कर तैयार हो जायेगा. इसके लिए सरकार की ओर से राशि भी स्वीकृत हो गयी है. कॉलेज कैंपस में स्थित गार्गी हॉस्टल को तोड़ कर नया हॉस्टल बनाया जायेगा. इस हॉस्टल के निर्माण पर 31 […]
हॉस्टल का नक्शा फाइनल, अगले माह होगा शिलान्यास
पटना : मगध महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल जल्द बन कर तैयार हो जायेगा. इसके लिए सरकार की ओर से राशि भी स्वीकृत हो गयी है. कॉलेज कैंपस में स्थित गार्गी हॉस्टल को तोड़ कर नया हॉस्टल बनाया जायेगा.
इस हॉस्टल के निर्माण पर 31 करोड़, 8 लाख, 48,000 रुपये खर्च होंगे. फिलहाल कॉलेज को निर्माण शुरू करने के लिए दस करोड़ मिल गये हैं. डीपीआर तैयार करके हॉस्टल का नक्शा फाइल हो चुका है. शिलान्यास की तिथि 15 सितंबर है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी भेजी गयी है. अभी तक जवाब नहीं मिला है.
सात फ्लोर का होगा हॉस्टल, चार लिफ्ट लगेंगी
नया हॉस्टल सात फ्लोर का होगा, जिसमें चार लिफ्ट लगायी जायेगी और तीन स्टेयरकेस बनाया जायेगा. कुल 525 छात्राओं के लिए यह हॉस्टल होगा. हर फ्लोर में 75 बेड होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर जिम, लॉन टेनिस खेलने का एरिया, मेस व ब्यूटी पार्लर मौजूद होंगे. डक एरिया के आगे प्लांटेशन होगा.
चार भागों में हॉस्टल को बांटा गया है. हर फ्लोर पर 16 वॉशरूम होंगे, जबकि ग्राउंड फ्लोर में एक एरिया कैफेटेरिया का होगा, जो 24 घंटे खुला रहेगा. प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के सौजन्य से कॉलेज की छात्राओं को एक नायाब तोहफा मिला है. इसमें मिलने वाली हर सुविधा उनकी ओर से होगी, बस हमारा काम छात्राओं को हॉस्टल एलॉट करना है. अगले साल यह हॉस्टल बन कर तैयार हो जायेगा.
जैपनिज लैंग्वेज के लिए यूनिवर्सिटी को भेजा गया प्रपोजल : मगध महिला कॉलेज में पिछले साल सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गयी थी. वहीं अब कॉलेज की छात्राएं जल्द जैपनिज कल्चर व लैंग्वेज का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने प्रपोजल यूनिवर्सिटी को भेजा है बस उनके जवाब का इंतजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement