Advertisement
दानापुर : शातिरों ने खाते से उड़ा लिये 1.18 लाख रुपये
दानापुर : साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के दो खातों से 1.18 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में नागेश्वरी कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करायी. मनोज ने बताया कि अपने मोबाइल के गूगल के माध्यम से 135 रुपये का रिचार्ज करने का प्रोसेस किया. […]
दानापुर : साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के दो खातों से 1.18 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में नागेश्वरी कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करायी.
मनोज ने बताया कि अपने मोबाइल के गूगल के माध्यम से 135 रुपये का रिचार्ज करने का प्रोसेस किया. प्रोसेस पूरा होने के बाद भी रिचार्ज नहीं हुआ. रुपये रिफंड करने के लिए उसने गूगल पेपर कॉल किया. उधर से एक मोबाइल नंबर देते हुए उस पर कॉल करने को कहा.
कॉल करने पर गूगल पे को खोलने बोला गया. इसके बाद उधर से अंक बोलते गया और वह उस नंबर को प्रेस करते चला गया. इस तरह साइबर अपराधियों ने एसबीआइ दानापुर के खाते से तीन बार में 99, 800 हजार रुपये और आइडीबीआइ के सगुना मोड़ शाखा के खाते से 19000 रुपये की निकासी कर ली. मनोज ने बताया कि जब उससे पूछा कि घर में और किसी का एटीएम है, तो उसे शक हुआ.
मनोज ने बताया कि शक होने पर जब बैंकों में जाकर अपने खाताें को अपडेट कराया तो पता चला कि एक घंटे के अंदर राशि निकासी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement