23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में वैन पलटा, 12 यात्री जख्मी

बाढ़ : बाढ़ थाने के पूरा गांव के पास सोमवार की दोपहर तीन बजे ओवर लोडेड मैजिक चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. जख्मी महिलाओं ने बताया कि सभी बाढ़ से हरौली गांव जा रहे […]

बाढ़ : बाढ़ थाने के पूरा गांव के पास सोमवार की दोपहर तीन बजे ओवर लोडेड मैजिक चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हादसे में दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. जख्मी महिलाओं ने बताया कि सभी बाढ़ से हरौली गांव जा रहे थे. चालक द्वारा क्षमता से ज्यादा यात्रियों को वैन में बैठा लिया गया था. पूरा गांव के बाद हरौली के बीच स्थित पुल के पास चालक की लापरवाही से वैन पलट गया.

दुर्घटनाग्रस्त होकर वैन पानी भरे गड्ढे में गिर गया. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने पहुंच कर यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला. घायलों में कई महिलाओं की हालत गंभीर है. जख्मी यात्रियों को लाने के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस भेजी गयी.

जख्मी यात्रियों में बबीता देवी 35 वर्ष हरौली, सीमा देवी 30 वर्ष अजगरा, शारदा देवी 50 वर्ष सिलाव, अभय 12 वर्ष, राखी 10 वर्ष अजगरा, आरती देवी 35 वर्ष बलथारा तथा सावित्री देवी 50 वर्ष जीतनबीघा को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य यात्रियों का इलाज ग्रामीण क्लिनिक में कराया गया है. पुलिस ने मौके पर जाकर वाहन को कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें