Advertisement
पटना सिटी : पुलिस पर हमला करनेवाले 26 गिरफ्तार
150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी, आइजी ने थाना पहुंचकर की जांच पटना सिटी : बाइपास थाना में शनिवार की रात हुई तोड़फोड़ व पुलिस पर हमला के साथ सड़क जाम, हंगामा व पथराव के मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है. पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार […]
150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी, आइजी ने थाना पहुंचकर की जांच
पटना सिटी : बाइपास थाना में शनिवार की रात हुई तोड़फोड़ व पुलिस पर हमला के साथ सड़क जाम, हंगामा व पथराव के मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है.
पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दरअसल बच्चे के अपहरण की अफवाह के बाद हुए हंगामा के मामले में पुलिस मान रही है कि यह आसामाजिक तत्वों की साजिश थी. इसकी जांच के लिए रविवार को पटना प्रक्षेत्र के आइजी संजय सिंह बाइपास थाना पहुंचे. घटनाक्रम की जानकारी ली.
इसके बाद मामले में जांच-पड़ताल व कार्रवाई से जुड़े आवश्यक निर्देश भी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को दिया. दरअसल दनियावां से नानी के घर आये पांच वर्षीय बच्चे के आइसक्रीम खाने के दरम्यान बाइक सवार बदमाशों द्वारा अपहरण किये जाने और फिर थोड़ी दूर पर तालाब के पास फेंकने की बात से लोगों का गुस्सा पुलिस के प्रति फूट पड़ा था.
हंगामा करने वाले दस लोग नशे में थे: पुलिस की मानें तो पकड़े गये 21 लोगों में दस नशे की स्थिति में मिले हैं. पुलिस की मानें दस लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है. भीड़ के गुस्से व पथराव के शिकार हुए चार आरक्षियों में सतीश यादव, मनोज कुमार, सकलदेव राय जख्मी हुए, जबकि सैप जवान रामचंद्र प्रसाद का पैर टूट गया.
पकड़े गये लोगों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, हमला करने, तोड़फोड़ व सड़क जाम किये जाने से हुई आम लोगों की परेशानी समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गये लोग सही नाम व पता नहीं बता रहे हैं. इस स्थिति में सभी को सत्यापित किया जा रहा है. रविवार को भी मामले में जांच- पड़ताल के लिए एसडीओ राजेश रोशन व एएसपी मनीष कुमार भी बाइपास थाना पहुंचे व अभी तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली.
एएसपी ने बताया कि मामले में अन्य अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. इस तरह की अफवाह पर रोकथाम के लिए गांव में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. हालांकि बच्चा चोरी संबंधित किसी ने पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं करायी है . पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी स्थानीय निवासी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement