23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : फ्लो साइटोमेट्री मशीन ब्लड कैंसर के इलाज के लिए वरदान

फुलवारीशरीफ : एम्स के अस्पताल अधीक्षक डाॅ सीएम सिंह ने कहा कि ब्लड कैंसर की जांच के लिए फ्लो साइटोमेट्री सबसे अत्याधुनिक मशीन है . यह मशीन ब्लड कैंसर की शत-प्रतिशत पुष्टि करती है. शनिवार को एम्स के पैथोलाॅजी विभाग की ओर से आयोजित फ्लो साइटोमेट्री पर सीएमइ और वर्कशाप का उद्घाटन करते हुए अधीक्षक […]

फुलवारीशरीफ : एम्स के अस्पताल अधीक्षक डाॅ सीएम सिंह ने कहा कि ब्लड कैंसर की जांच के लिए फ्लो साइटोमेट्री सबसे अत्याधुनिक मशीन है . यह मशीन ब्लड कैंसर की शत-प्रतिशत पुष्टि करती है.
शनिवार को एम्स के पैथोलाॅजी विभाग की ओर से आयोजित फ्लो साइटोमेट्री पर सीएमइ और वर्कशाप का उद्घाटन करते हुए अधीक्षक ने पैथोलाॅजी विभाग में हो रहे जांचों की सराहना की. कार्यक्रम की संयोजक सह पैथोलाॅजी विभाग की अडिशनल प्रोफेसर डाॅ रुचि सिन्हा ने लोगोें का स्वागत करते हुए कहा कि फ्लो साइटोमेट्री मशीन ब्लड कैंसर की सूक्ष्मता से जांच करने के बाद यह भी बताती है कि बीमारी कितनी प्रतिशत ठीक हो सकती है. अगर शुरुआती दौर में बीमारी की पहचान हो जाती है, तो मशीन की रिपोर्ट पर बेहतर संस्थान में इलाज कराया जा सकता है. ब्लड कैंसर कई प्रकार का होता है. मरीजों में अगर इनके प्रकार को समय रहते पता कर लिया जाए, तो इसका सरल और सटीक इलाज किया जा सकता है.
यह जांच फ्लो साइटोमेट्री तकनीक से की जाती है. बिहार में केवल एम्स में साइटोमेट्री जांच की सुविधा है . विभाग की एचओडी डॉ पूनम भदानी ने कहा कि ब्लड कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं. जांच के दौरान ज्यादातर मरीजों में ब्लड कैंसर का प्रकार पता नहीं चल पता है. ऐसे में मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पाता है. इसकी वजह से मरीज को किमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी की सही डोज नहीं मिल पाती है. ऐसे में मरीज की सेहत सुधरने के बजाय खराब होती जाती है. इसलिए ब्लड कैंसर का इलाज शुरू करने से पहले उसके प्रकार की जांच कर लेनी चाहिए.
उन्होंने ने बताया कि ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और माइलोमा नामक ब्लड कैंसर होते हैं. इसकी पहचान जांच फ्लो साइटोमेट्री तकनीक से की जाती है. रिपोर्ट के हिसाब से डॉक्टर कैंसर के मरीज में कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी की सही डोज तय करते हैं. इस के बाद लखनऊ से आये खलीकुर रहमान, डाॅ रुचि गुप्ता और दिल्ली से आयी डाॅ जसमिता दास ने भी अपने -अपने विचार रखे.
मौके पर डाॅ रामजी सिंह , डाॅ उमेश भदानी , डाॅ अनूप कुमार , डाॅ प्रीतांजलि , डाॅ श्रीकांत भारती , डाॅ तरुण कुमार , डाॅ जितेंद्र कुमार निगम ,दीपक कुमार , बीडी जाॅर्ज बानिक समेत सीनियर और जूनियर रेसिडेंसी डाॅक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें