Advertisement
पटना : पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक करेगा रथ
जल-जीवन-हरियाली अभियान के लिए सीएम नेकिया रथ रवाना पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के जागरूकता के लिए लघु जल संसाधन विभाग की योजनाओं से संबंधित ऑडियो-वीडियो प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार से पहुंचे थे. इस अभियान का […]
जल-जीवन-हरियाली अभियान के लिए सीएम नेकिया रथ रवाना
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के जागरूकता के लिए लघु जल संसाधन विभाग की योजनाओं से संबंधित ऑडियो-वीडियो प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार से पहुंचे थे. इस अभियान का आयोजन लघु जल संसाधन विकास के अतर्गत बिहार भू-जल विकास मिशन ने किया है. इस अभियान के अंतर्गत जल संचयन के तरीकों और बचाव के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जायेगा. जन चेतना के माध्यम से लोगों को यह भी बताया जायेगा कि कम वर्षा होने पर भू-जल ही एकमात्र सहारा है. इसके लिए लोगों को वर्षा जल इकट्ठा करना होगा. सोख्तों का निर्माण और रखरखाव, उत्तम बीज, जैविक खाद का प्रयोग, सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग, तालाब जल संरक्षण व सफाई, खेतों की मेड़बंदी आदि जानकारियों से लोगों को जागरूक किया जायेगा.
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के सामने आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सुभाष शर्मा, लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय चंद्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतिम
रूप से दो अक्तूबर को होगा लांच : सीएस
पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को कई फेज में लांच किया जायेगा. अंतिम रूप से दो अक्तूबर को इसे लांच किया जायेगा. इससे पहले इस अभियान की सारी तैयारी की जा रही है. लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए ऑडियाे-वीडियो प्रचार रथ रवाना किया गया. वे शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में सीएम नीतीशकुमार द्वारा ऑडियाे-वीडियो प्रचार रथ रवाना करने के बाद बोल रहे थे.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि इस अभियान को लेकर सरकारी केंद्र जितना काम करें, लेकिन इसमें लोगों की सहभागिता जरूरी है. लोगों को ध्यान में रखना होगा कि जल संचयन हो, जल की बर्बादी नहीं हो और बिजली की बर्बादी नहीं हो.
पौधारोपण के बाद जल संरक्षण
इस अवसर पर विकास आयुक्त सुभाष शर्मा ने कहा नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में पौधारोपण शुरू किया गया. एक से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में पौधारोपण किया गया. दूसरा हमलोगों का जल संरक्षण का कार्यक्रम है.
हर घर में हर परिवार के लोग जल संरक्षण करें. शहरों में वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट सरकारी बिल्डिंग में लगा रहे हैं. प्रयास कर रहे हैं कि वर्षा का जल संरक्षित रहे, क्योंकि भूजल का स्तर कई जगहों पर कम होता जा रहा है. खासकर मिथिलांचल में भी कम हो रहा है. इसलिए हमलोगों का प्रयास है कि जल और हरियाली दोनों पर हमलोग जोर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement