जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाये जाने के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार के इस कदम के समर्थन में राजधानी पटना में तिरंगा यात्रा निकाली गयी.
बिहार भाजपा युवा मोर्चा ने ‘सद्भावना तिरंगा पदयात्रा’ निकाली. इस दौरान 370 फीट का लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. जेपी गोलंबर से निकली यात्रा करगिल चौक पर खत्म हुई. पदयात्रा में सांसद रामकृपाल यादव, सीपी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.