27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : बदमाशों ने युवक को मारी गोली

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा के रोजा में मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अदावत में हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है. जख्मी युवक को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इसे वर्चस्व की लड़ाई मान अनुसंधान में जुटी है. घटना के संबंध में […]

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा के रोजा में मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अदावत में हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है. जख्मी युवक को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस इसे वर्चस्व की लड़ाई मान अनुसंधान में जुटी है. घटना के संबंध में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि शेखा रोजा में ही रहने वाले 25 वर्षीय शहजाद को वर्चस्व की लड़ाई में गोली मार जख्मी कर दिया गया है. वह खतरे से बाहर है. जख्मी के बयान के बाद ही वजह स्पष्ट हो पायेगी. प्रथमदृष्टया जांच में यह बात सामने आयी है कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह घटना हुई है.
स्थानीय लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चार-पांच की संख्या में रहे बदमाश हथियार लहराते व फायरिंग करते हुए जा रहे थे. इसी दरम्यान शहजाद भी उसी रास्ते से जा रहा था. उसे देखकर बदमाशों ने फायरिंग की.
गोली शहजाद के जांघ में लगी. फायरिंग से वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. एएसपी ने बताया कि जख्मी लुल्ला का नाम ले रहा है, जिसने गोली मारी है. खाजेकलां थानाध्यक्ष सनोवर खां ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपित लूल्ला उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में फरार अन्य बदमशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें