पटना : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज की जन्मस्थली ननकाना साहिब पाकिस्तान से आने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रबंधक कमेटी व सिख संगतों की बैठक प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हित की अध्यक्षता व महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन के संचालन में हुई.
Advertisement
खगौल : रेल मंडल कार्यालय दानापुर परिसर में मंगलवार को वन महोत्सव आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कार्यालय परिसर में पहुंच महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल
पटना : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज की जन्मस्थली ननकाना साहिब पाकिस्तान से आने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रबंधक कमेटी व सिख संगतों की बैठक प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह […]
तख्त साहिब पहुंच रहे नगर कीर्तन के स्वागत को यादगार बनाने के लिए अनेक फैसले लिये गये. इसके लिए सब कमेटी का भी गठन किया गया. बैठक में लिये गये फैसला की जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि 24 अगस्त को पटना साहिब नगर कीर्तन आयेगा.
नगर कीर्तन वाराणसी, बिहटा व दानापुर के रास्ते पटना में प्रवेश करेगा. ऐसे में सगुना मोड़ के पास संगत अपनी गाड़ियों से स्वागत कर चितकोहरा, अनिसाबाद व बाइपास एनएच के रास्ते गुरु गोबिंद सिंह लिंक पथ आयेगी. जहां से नगर कीर्तन को तख्त साहिब लाया जायेगा. इसके लिए जगह-जगह तोरण द्वार भी बनाया जायेगा.
सीएम करेंगे स्वागत
अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि नगर कीर्तन के तख्त साहिब आने को लेकर दरबार साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. यह आयोजन 24 व 25 अगस्त को होगा. इसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तीन रागी व दो कथावाचक भी तख्त साहिब भेजा जा रहा है.
भव्य स्वागत व लंगर के लिए सब कमेटी का भी गठन किया गया है. नगर कीर्तन का स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, इसके लिए उनसे आग्रह किया गया है. प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों से सहयोग लिया गया है.
25 को राजगीर करेगा प्रस्थान
नगर कीर्तन 25 अगस्त को यहां से राजीगर के लिए प्रस्थान करेगा. राजीगर शीतलकुंड गुरुद्वारा में भी कीर्तन दरबार सजेगा व विशेष लंगर की व्यवस्था होगी. संगत राजगीर जायेगी. बैठक में राजगीर में दिसंबर में होने वाले 550 वें प्रकाश पर्व को यादगार बनाने की चर्चा हुई.
बैठक में प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार राजा सिंह, जगजोत सिंह सोही, सदस्य सह धर्मप्रचार कमेटी चेयरमैन लखविंदर सिंह, सदस्य हरवंश सिंह, त्रिलोचन सिंह, कमीकर सिंह, संगत में धर्म प्रचार कमेटी के पूर्व चेयरमैन भूपिंदर सिंह साधु समेत दर्जनों की संख्या में संगत उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement