पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि पार्टी अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर अपने विचारधारा पर कायम है. पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में पूरी मजबूती के साथ अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बोलने की स्वतंत्रता है और यही लोकतंत्र की खुबसूरती है.
Advertisement
कानून पूरे देश के लिए, विचारधारा से नहीं हटा है जदयू
पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि पार्टी अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर अपने विचारधारा पर कायम है. पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में पूरी मजबूती के साथ अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बोलने की स्वतंत्रता है और यही लोकतंत्र की खुबसूरती है. जदयू अनुच्छेद 370 […]
जदयू अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में नहीं था. हमें जब बोलना था, तो हमने जमकर पूरी मजबूती के साथ अपनी बातें रखीं. जब कोई कानून बन जाता है, तो वह पूरे देश के लिए होता है. नये कानून के लिए आम लोगों में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है. सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
कश्मीर के लोगों को विश्वास में लेने की जिम्मेदारी भाजपा की है. हर कानून का सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होता है. नये बदलावों के जरिये जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है. भाजपा को कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाना होगा कि जो भी फैसला हुआ है, उससे कश्मीरियों के हितों का नुकसान नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement