पटना : पिछले दो सालों से विभिन्न वजहों से प्रोत्साहन राशि से वंचित रहे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की प्रोत्साहन राशि इस साल अक्तूबर में आयेगी. शिक्षा विभाग ने इन छूटे विद्यार्थियों की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय से मांगी है. वर्ष 2017 व 2018 में कुल मिलाकर दो हजार से अधिक बच्चे प्रोत्साहन राशि से वंचित रह गये हैं.
Advertisement
दो सालों में छूटे 2000 बच्चों की प्रोत्साहन राशि अक्तूबर में
पटना : पिछले दो सालों से विभिन्न वजहों से प्रोत्साहन राशि से वंचित रहे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की प्रोत्साहन राशि इस साल अक्तूबर में आयेगी. शिक्षा विभाग ने इन छूटे विद्यार्थियों की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय से मांगी है. वर्ष 2017 व 2018 में कुल मिलाकर दो हजार से अधिक बच्चे प्रोत्साहन राशि से वंचित रह […]
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा) मोतिउर रहमान ने बताया कि विभाग से इस संदर्भ में मार्गदर्शन मांगा गया था. विभाग ने प्रोत्साहन राशि से वंचित रह गये बच्चों की सूची मांगी थी. वह सूची भेज दी गयी है. उम्मीद है कि वर्ष 2019 में प्रोत्साहन राशि के पात्र विद्यार्थियों के साथ वह राशि भी बच्चों के खाते में डाल दी जायेगी.
विभाग अपने स्तर से बच्चों के खाते में डालेगी राशि : बता दें कि इस बार विभाग खुद अपने स्तर से बच्चों के खाते में राशि डालेगी. अभी तक यह राशि जिला शिक्षा कार्यालय को अलॉट किया जाता था. यहां से स्थानीय कार्यालय बच्चों के खाते में स्कूल के जरिये बच्चों के खाते में भिजवाते थे. जिसकी वजह से यह राशि विभिन्न कारणों से कुछ बच्चों के खाते में जा नहीं पाती थी.
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में करीब 1100 बच्चों और 2018 में करीब एक हजार बच्चों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पायी थी. वहीं, 2018 में छूट गये बच्चों की राशि 31 मार्च को मिल सकी थी, इसलिए बच्चों के खाते में नहीं डाली जा सकी थी. वह राशि लैप्स हो गयी.
इस तरह बच्चे प्रोत्साहन राशि से वंचित रह गये. डीइओ कार्यालय में प्रोत्साहन राशि के लिए बच्चे अक्सर चक्कर लगाते रहते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रोत्साहन राशि कक्षा 10वीं व 12वीं में प्रथम श्रेणी से पास बच्चों को दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement