22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी ने सुल्तानगंज के थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

पटना : सेंट्रल रेंज के डीआइजी राजेश कुमार ने शनिवार को सुल्तानगंज थाने के थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया. थानाध्यक्ष को धोखाधड़ी के आरोपितों को लाभ पहुंचाने के आरोप में निलंबित किया गया है. सुल्तानगंज थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक केस की समीक्षा में डीआइजी को पता चला […]

पटना : सेंट्रल रेंज के डीआइजी राजेश कुमार ने शनिवार को सुल्तानगंज थाने के थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया. थानाध्यक्ष को धोखाधड़ी के आरोपितों को लाभ पहुंचाने के आरोप में निलंबित किया गया है. सुल्तानगंज थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक केस की समीक्षा में डीआइजी को पता चला था कि कई बार कार्रवाई का निर्देश जाने के बावजूद साढ़े पांच साल तक लापरवाही बरती गयी.

डीआइजी राजेश कुमार ने सिटी एसपी इस्ट जितेंद्र कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. सुलतानगंज थाना में महात्मा गांधी नगर निवासी मुकुल आनंद ने 18 जनवरी 2014 को धोखाधड़ी के संबंध में प्राथमिकी संख्या 9/14 दर्ज करायी थी.
उन्होंने यूआइबीपीएल कंपनी के आरके मल्होत्रा, राहुल बजाज और रवि रंजन को आरोपित बनाया था. जांच में एचडीएफसी लाइफ के सीइओ, ब्रांच मैनेजर अखिलेश गुप्ता, रिलायंस लाइफ के सीइओ अनुप, ब्रांच मैनेजर संतोष सिन्हा आदि की भी संलिप्तता सामने आयी.
लगातार अनदेखी
डीएसपी ने अपने पर्यवेक्षण में दिये गये निर्देशों में इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने और गिरफ्तारी नहीं होने पर संपत्ति की कुर्की-जब्ती करने की जानकारी दी. इस केस के अनुसंधानकर्ता सुल्तानगंज थानाध्यक्ष को बनाया गया था. लेकिन, किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी.
यह मामला पहले भी डीआइजी के पास आया था और उन्होंने भी अपने स्तर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. लेकिन, लगातार अनदेखी की गयी. निर्देश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो डीआइजी ने मान लिया कि आरोपितों को बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
क्या था मामला
मुकुल आनंद को 2013 में रिलायंस का अधिकारी बता कर आरके मलहोत्रा, राहुल बजाज व रवि रंजन ने लोन दिलाने के नाम पर 26 लाख का पॉलिसी करा लिया था. लेकिन मुकुल को लोन नहीं मिला. इसके बाद मुकुल ने रिलायंस व एचडीएफसी के ऑफिस में अधिकारियों को इसकी जानकारी.
यहां उन्हें बताया गया कि उक्त तीनों रिलायंस के स्टाफ नहीं है, बल्कि यूनिबेल्थ इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित हैं. इनके द्वारा रिलायंस व एचडीएफसी को ग्राहक उपलब्ध कराये जाते हैं. मुकुल ने पॉलिसी का पैसा वापस करने का आग्रह किया गया तो उनके पैसे नहीं लौटाये गये. कहा गया कि प्रीमियम नहीं भरा, तो उनका सारा पैसा जब्त कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें