15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षगांठ पर कांग्रेस का तिरंगा मार्च

पटना : 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम से विधान सभा के शहीद स्मारक तक तिरंगा मार्च निकाला. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में निकला गया तिरंगा मार्च एलसीटी घाट, राजापुर पुल, हड़ताली मोड़, नया सचिवालय होते हुए शहीद […]

पटना : 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम से विधान सभा के शहीद स्मारक तक तिरंगा मार्च निकाला. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में निकला गया तिरंगा मार्च एलसीटी घाट, राजापुर पुल, हड़ताली मोड़, नया सचिवालय होते हुए शहीद स्मारक पहुंचा. यहां पर कांग्रेस नेताओं ने शहीद हुए जवानों को माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं को शपथ भी दिलाया. तिरंगा मार्च व माल्यार्पण कार्यक्रम में शकील अहमद खान, कौकब कादरी, अवधेश कुमार सिंह, डा ज्योति, विश्व मोहन शर्मा, कृपानाथ पाठक, अमिता भूषण, राजेश कुमार, अबिदुर रहमान, नरेंद्र कुमार, हरखू झा, अजय कुमार सिंह, जनार्दन शर्मा, लाल बाबू लाल, एचके वर्मा, राजेश राठौर, उमाकांत सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, जमाल अहमद भल्लू, माधव आनंद प्रो अंबुज किशोर झा, सत्येंद्र बहादुर, कमलदेव नारायण शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में नेता मौजूद थे.
जदयू ने अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों को किया याद : पटना. जदयू ने अगस्त क्रांति दिवस :यू के राष्ट्रीय सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.
इस मौके पर जदयू के कार्यालय सचिव महेश, कार्यालय सह सचिव आशीष रंजन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, मो निसार, युवा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार, महिला दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मालती राय सहित पार्टी के अन्य नेता शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें