22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त को 15 विभाग निकालेंगे झांकी

पटना : गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सरकार के कुल 15 विभाग विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर झांकियां निकालेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की द्वारा झंडा फहराने के बाद झांकियों को निकालने का काम किया जायेगा. सभी विभागों के विषय तय हो चुके हैं. साथ ही झांकी निर्माण को लेकर संबंधित गाइड […]

पटना : गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सरकार के कुल 15 विभाग विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर झांकियां निकालेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की द्वारा झंडा फहराने के बाद झांकियों को निकालने का काम किया जायेगा. सभी विभागों के विषय तय हो चुके हैं. साथ ही झांकी निर्माण को लेकर संबंधित गाइड लाइनें भी जारी की जा चुकी हैं.

जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ‘मद्य निषेध’ विषय पर, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान ‘बिहार के उन्नत हस्तशिल्प’ विषय पर, पर्यटन निदेशालय ‘विश्व शांति स्तूप, राजगीर’ को लेकर, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (पशुपालन) ‘जलवायु परिवर्तन: पशुओं के ऊपर उसका प्रभाव एवं उपशमन’ विषय पर, कृषि विभाग ‘जल की प्रत्येक बूंद से अधिक उत्पादन’ विषय पर, जीविका की ओर से ‘सामाजिक मुद्दों पर संघर्षरत जीविका दीदियां’ विषय पर, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ‘त्वरित विधि व्यवस्था एवं अनुसंधान की विशेष पहल’ की ओर आधुनिकतम सूचना तकनीक एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला से लैस संयुक्त भवन विषय पर, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ‘उन्नयन बिहार ’ विषय पर, महिला विकास निगम (समाज कल्याण विभाग) ‘बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन’ विषय पर, बिहार राज्य सहकारी बैंक ‘बिहार राज्य फसल सहायता योजना को केंद्र में रखते हुए सहकारिता विभाग में एमआइएस योजना’ विषय पर, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ‘बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप’ विषय पर, राज्य स्वास्थ्य समिति पर ‘सीमित परिवार-खुशियां अपार’ को लेकर, ऊर्जा विभाग (ब्रेडा), सोलर वाटर पंप और सोलर पावर प्लान की तैयारी पर, नगर विकास एवं आवास विभाग मेट्रो रेल विषय पर और पंचायती राज विभाग डिजिटल पंचायत सरकार भवन विषय को झांकियां निकालेंगे.
झांकियों की अधिकतम ऊंचाई 15 फुट होगी
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक झांकी की अधिकतम ऊंचाई 15 फुट होनी चाहिए. इसे संबंधित विभाग एवं नोडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. साथ ही झांकियों के प्रदर्शन से संबंधित कलाकारों, शिल्पियों, मजदूरों, कर्मियों एवं पदाधिकारियों का नाम, पिता का नाम, वर्तमान एवं स्थायी पता (थाना सहित) शनिवार तक सभी विभाग जिला पदाधिकारी को सौंप देंगे, जिससे उनलोगों का प्रवेश-पत्र संबंधित थाना से उनके सत्यापन के बाद ससमय तैयार कराया जा सके.
चयनित विषय वाले विभागों का यह दायित्व होगा कि झांकी तैयार करने वाले अभिकरणों के नमूनों की समीक्षा के उपरांत ही विषय-वस्तु को बेहतर एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने वाले का चयन किया जाये. साथ ही झांकियों के आगे-पीछे के हिस्सों को भी आकर्षक एवं दर्शनीय बनाया जाये. झांकियों का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को किया जायेगा. गांधी मैदान में झांकियोंं के प्रवेश के पूर्व एंटी सैबोटाज जांच की जायेगी.
यात्रियों को तीन घंंटे पहले एयरपोर्ट आने की सलाह
पटना. स्वतंत्रता दिवस को लेकर शनिवार से पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था हाइ अलर्ट पर कर दी गयी है. यह हाइ अलर्ट 30 अगस्त तक जारी रहेगा. 30 अगस्त तक टर्मिनल मैनेजर के विजिटर्स व वीआइपी पास जारी करने का अधिकार वापस ले लिया गया है.
यात्रियों को ठीक से चेक करने के क्रम में सामान्य से डेढ़-दो गुना अधिक समय लगने से यात्रियों की सुरक्षा जांच की लाइन लंबी होने की आशंका है. ऐसे में यात्रियों को तीन घंंटे पहले एयरपोर्ट आने की सलाह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें