Advertisement
पटना : 17 से 31 तक शहर में चलेगा अतिक्रमण हटाने का मेगा अभियान, ज से सड़कों की मापी, लगेंगे लाल निशान
बैठक में लिया निर्णय पटना : आगामी 17 से 31 अगस्त तक पटना शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर दो हफ्ते का मेगा अभियान चलाया जायेगा. इस मेगा अभियान के लिए पटना नगर निगम के छह अंचलों से एक-एक, दानापुर नगर पर्षद की एक व फॉलोअप की एक सहित कुल आठ टीमों का गठन किया […]
बैठक में लिया निर्णय
पटना : आगामी 17 से 31 अगस्त तक पटना शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर दो हफ्ते का मेगा अभियान चलाया जायेगा. इस मेगा अभियान के लिए पटना नगर निगम के छह अंचलों से एक-एक, दानापुर नगर पर्षद की एक व फॉलोअप की एक सहित कुल आठ टीमों का गठन किया जायेगा.
हर टीम में दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, निगम के पदाधिकारी व कर्मी सहित पथ निर्माण व पेसू के इंजीनियर शामिल होंगे. यह निर्णय बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा बैठक में लिया गया.
अभियान से पहले होगी सड़कों की मापी : आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले 8 से 16 अगस्त तक सड़कों का नापी करा कर अतिक्रमित जमीन पर लाल निशान लगाया जायेगा.
इसकी जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर निगम के संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व अमीन की संयुक्त टीम की होगी. नापी के बाद नगर निगम माइक (ध्वनि विस्तारक यंत्र) के द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने, अन्यथा उसे बलपूर्वक तोड़ने व जुर्माना लगाने की चेतावनी प्रसारित करेगा.
16 तक लगेंगे ‘नो पार्किंग’ व ‘पार्किंग’ के बोर्ड : आयुक्त ने बताया कि प्रशासन की ओर से 91 स्थलों को नो पार्किंग तथा 74 स्थलों को पार्किंग जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. इन सभी जगहों पर 16 अगस्त तक ‘नो पार्किंग’ तथा ‘पार्किंग’ का बोर्ड लगाया जायेगा. क्रेन की संख्या भी बढ़ायी जायेगी, ताकि प्रभावशाली ढंग से अभियान चल सके.
25 तक तैयार होंगे 150 वेंडिंग शेल्टर : आयुक्त ने कहा कि शहर में 150 वेंडिंग शेल्टर का निर्माण 21 से 25 अगस्त तक करने का निर्देश दिया गया है. ताकि, लाइसेंसी फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट किया जा सके. ओवरब्रिज के नीचे पेड पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु निविदा निकालने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. इस पार्किंग का उपयोग डेली बेसिस पर होगा.
11 तक सौंपें ‘वन-वे’ का प्रस्ताव : बैठक में ट्रैफिक एसपी, डीएसपी तथा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं से 11 अगस्त तक अपने-अपने क्षेत्र में ‘वन-वे’ हेतु रास्ता चिह्नित कर प्रस्ताव मांगा गया. प्रस्ताव मिलने पर सड़कों को वन-वे करने का निर्णय होगा. स्टेशन से जीपीओ गोलंबर की सड़क की मरम्मत को टेंडर निकलेगा.
बैठक में रहे शामिल : बैठक में डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी (मध्य) विनय तिवारी, एसपी ट्रैफिक एके पांडेय, आयुक्त के सचिव कृत्यानंद सिंह, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सुशील कुमार, अपर नगर आयुक्त शीला इरानी, उप निदेशक जनसंपर्क अनिल कुमार चौधरी, आयुक्त के ओएसडी राकेश कुमार सिन्हा, एडीएम (विधि-व्यवस्था) श्रीकृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह व सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
31 अगस्त तक 12 महत्वपूर्ण गोलंबर होंगे छोटे
आयुक्त ने बताया
कि मेगा अभियान के दौरान ही शहर के 12 महत्वपूर्ण गोलंबरों को छोटा व 18 कॉर्नरों (सड़कों के कोने, जहां पर ट्रैफिक के संचालन के हिसाब से बाधा पहुंचती है) को ट्रैफिक हेतु सुगम बनाने का निर्देश दिया गया है. यह काम 31 अगस्त तक पूरा कर लेना है. जेपी गोलंबर से राम गुलाम चौक तक लगभग 70 फुट में हटाये गये अतिक्रमण के क्षेत्र में बेहतर फुटपाथ, पौैद्यारोपण व सड़क बना कर विकसित किया जायेगा.
लंबे समय से खड़ी गाड़ियां हटेंगी
पुराना कंकड़बाग बाइपास होगा 10 मीटर चौड़ा, तैयार होगा लॉन्ग टर्म ट्रैफिक प्लान
आयुक्त ने पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को दिसंबर तक पुरानी कंकड़बाग बाइपास सड़क की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ा कर 10 मीटर कराने का निर्देश दिया. जिन सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी, उनमें तिवारी बेचर से कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, आरएन सिंह मोड़ से कंकड़बाग कॉलोनी रोड व चंदन ऑटो मोबाइल से कंकड़बाग कॉलोनी रोड तक शामिल हैं.
आयुक्त ने कहा कि पटना शहर की विभिन्न सड़कों पर अलग-अलग प्रकार के ट्रैफिक के मूवमेंट के संबंध में एनआइटी से एक एम्पीरिकल स्टडी भी कराया जायेगा. इसके आधार पर लांग टर्म ट्रैफिक प्लान तैयार कराया जायेगा.
पटना : ध्वस्त किये गये 20 खटाल, पकड़ी गयीं छह गायें
पटना : बुधवार को नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दर्जनों झोपड़ियों, खटाल, ठेला-खोमचा दुकानों को हटाया गया. पाटलिपुत्र अंचल क्षेत्र में हड़ताली मोड़ से लेकर दीघा तक निर्माणाधीन सड़क के किनारे अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान 20 खटालों को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही छह गाय को भी पकड़ा गया. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल होने की वजह से खटाल हटाने के दौरान विरोध नहीं हुआ और आसानी से एक-एक खटाल को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी के आसपास अभियान चलाया गया.
एक खटाल ध्वस्त किया गया. बांकीपुर अंचल क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10, 11, 12, 13, 13बी, पुल के नीचे, प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर, दिनकर गोलंबर के आसपास अभियान चलाया. एक दर्जन से अधिक अस्थायी निर्माण ध्वस्त किये गये. 26.9 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement