Advertisement
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत छठ पर होगी विशेष सुविधा
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा पटना : इस बार छठ महापर्व के आयोजन के दौरान घाट पर आने वाले लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी. स्मार्ट सिटी योजना के तहत छठ तक कलेक्ट्रेट घाट से लेकर बहरवा व गांधी घाट तक अशोक राजपथ से आने वाले सभी एप्रोच रोड का […]
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा
पटना : इस बार छठ महापर्व के आयोजन के दौरान घाट पर आने वाले लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी. स्मार्ट सिटी योजना के तहत छठ तक कलेक्ट्रेट घाट से लेकर बहरवा व गांधी घाट तक अशोक राजपथ से आने वाले सभी एप्रोच रोड का विस्तार किया जायेगा.
इसमें रास्ते से अतिक्रमण हटाने व सीसीटीवी लगाने के काम किये जायेंगे. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि एसएसपी कार्यालय के पास बनने वाले कमांड व कंट्रोल सेंटर का भवन अगले वर्ष जून तक पूरा होगा.
2000 सेंसर युक्त चिप लगे डस्टबीन लगाये जायेंगे, विकसित होगा कमांड सेंटर
स्मार्ट सिटी में इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत शहर में 2000 सेंसर युक्त डस्टबीन लगाये जायेंगे. इसके अलावा नगर निगम की सफाई से लेकर नाला उड़ाही, पानी टैंकर से लेकर अन्य सभी वाहनों में भी विशेष चिप लगा जायेगा. सफाई कर्मचारियों के मोबाइल के साथ निगम कार्यालय में एक विशेष कंट्रोल व कमांड सेंटर विकसित किया जायेगा.
प्रमंडलीय अायुक्त ने बताया कि जब सभी उपकरण चिप से लैस हो जायेंगे, तो जैसे ही सफाई वाहन डस्टबीन के नजदीक आयेगा, तो डस्टबीन का सेंसर सक्रिय होकर कंट्रोल सेंटर में सूचना भेज देगा, इससे जानकारी हो जायेगी कि इतने डस्टबीनों से कचरा का उठाव किया जा चुका है.
इस परियोजना को दिसंबर तक शुरू कर देने की प्लानिंग है. हालांकि, नगर निगम मुख्य सड़कों से पहले डस्टबीन हटा चुका है. पटना कॉलेज कैंपस में डच कैफैटेरिया व जिम की शुरुआत दो माह में होगी.
अब प्राइवेट भवनों के बाउंड्रीवॉल पर मिथिला पेंटिंग : प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि शहर में सरकारी भवनों के बाउंड्रीवाल पर विभिन्न तरह की कलात्मक पेंटिंग की गयी है.
अब प्राइवेट भवनों के बाउंड्रीवाल पर भी मकान मालिकों की सहमति से मिथिला पेंटिंग की जायेगी. लेकिन, पेंटिंग व काम की राशि मकान मालिक को देनी होगी. उन्होंने बताया कि चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में एक सेंटर फॉर अर्बन स्टडी खोला जायेगा, जो स्मार्ट सिटी योजनाओं की समीक्षा व अध्ययन करेगी. इसके लिए नगर निगम के साथ जल्द ही एमओयू साइन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement