36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की अपहृत युवती अररिया से सकुशल बरामद, एक धराया

आरोपित अररिया एसपी के चालक का बेटा पटना/अररिया : पटना से अपहृत एक युवती को पत्रकार नगर की पुलिस ने अररिया के एडीबी चौक से सकुशल बरामद कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस दबिश के बाद युवती के साथ रहे युवक ने उसे चौक पर छोड़ दिया और खुद फरार हो गया. सूत्रों का […]

आरोपित अररिया एसपी के चालक का बेटा
पटना/अररिया : पटना से अपहृत एक युवती को पत्रकार नगर की पुलिस ने अररिया के एडीबी चौक से सकुशल बरामद कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस दबिश के बाद युवती के साथ रहे युवक ने उसे चौक पर छोड़ दिया और खुद फरार हो गया. सूत्रों का कहना है कि युवती को अररिया लाने के मामले में अररिया एसपी के चालक मो कलाम का बेटा मो इरफान उर्फ शाहरूख शामिल है. हालांकि पुलिस शाहरूख को पकड़ने में सफल नहीं रही. पत्रकार नगर पुलिस युवती को पटना ले आयी है और मंगलवार को उसका बयान न्यायालय में कराया जायेगा. पत्रकार नगर पुलिस ने युवती की बरामदगी की पुष्टि की.
पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती : सूत्रों के अनुसार मो इरफान उर्फ शाहरूख व युवती एक साथ ही पढ़ाई करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई.
कुछ दिन पहले हुई थी गायब
अचानक कुछ दिन पहले युवती गायब हो गयी. इसके बाद उसके परिजनों ने पत्रकार नगर थाना में अगवा होने का मामला दर्ज करा दिया. इसी बीच पत्रकार नगर पुलिस काे जानकारी मिली कि युवती को अररिया में रखा गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और छापेमारी की.
इसके बाद युवती को एडीबी चौक पर छोड़ कर युवक फरार हो गया. सूत्रों का कहना है कि पुलिस आरोपित युवक के पिता के पुलिस महकमे में दबदबा होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जल्दबाजी में युवती को पटना पुलिस के साथ पटना रवाना कर दिया. आरोपित युवक इरफान उर्फ शाहरुख के पिता और अररिया एसपी के ड्राइवर मो कलाम का पैतृक घर मुंगेर जिले में है. वह लंबे समय से अररिया एसपी के ही चालक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें