Advertisement
दानापुर मॉब लिंचिंग मामले में 32 गिरफ्तार
दानापुर : रूपसपुर थाने के सबरीनगर एवं चुल्हाईचक में शनिवार की रात बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ की पिटाई में एक युवक की मौत व दो युवक जख्मी की घटना के बाद पुलिस ने रविवार को कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने इस मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने अपने बयान […]
दानापुर : रूपसपुर थाने के सबरीनगर एवं चुल्हाईचक में शनिवार की रात बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ की पिटाई में एक युवक की मौत व दो युवक जख्मी की घटना के बाद पुलिस ने रविवार को कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने इस मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष ने अपने बयान पर 38 नामजद व 300 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर राहुल, टुनटुन, चंदन, चितरंजन, कमली, सिमरती, देवंती व समसुंदरी देवी समेत 32 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें 6 महिलाएं शामिल हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घटना के बाद सबरीनगर व चुल्हाईचक में सन्नाटा छाया हुआ है.
इस संबंध में कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. बच्चा चोर की अफवाह में लोगों ने एक युवक की पिटाई कर हत्या कर दी थी, जबिक दो युवकों मार-मार कर लहूलुहान कर दिया गया था. मृतक युवक का अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, जबकि सबरीनगर में बच्चा चोर की अफवाह में पिटाई से जख्मी दो युवकों की पहचान सुभाष सिंह (30 वर्ष) व चंदन (28 वर्ष ) के रूप में हुई. दोनों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है.
काम कर दोनों युवक जा रहे थे घर : अस्पताल में भर्ती छपरा के मशरख निवासी जख्मी सुभाष सिंह ने बताया कि वह और गर्दनीबाग निवासी चंदन कुमार पटना म्यूजियम के समीप एलएडटी स्मार्ट सिटी में काम करते हैं और वहीं से काम कर लौट रहे थे.
सिटी एसपी ने कहा, अफवाह पर नहीं दें ध्यान पुलिस को सूचना दें
रविवार को सिटीएसपी (पश्चिम) अभिनव कुमार व एएसपी अशोक मिश्र समेत आसपास के थानों की पुलिस रूपसपुर थाना पर डटी रही.
पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सिटी एसपी (पश्चिम) ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसी अफवाह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. उन्होंने लोगों से कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की.
साथ ही ऐसी घटना काे अंजाम देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने इसको लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाने की बात कही.
गिरफ्तारी का लोगों ने किया विरोध : उधर, गिरफ्तार लोगों के परिजन थाना पहुंच कर विरोध करने लगे. बाद में सभी को पुलिस ने समझा-बुझा कर हटाया. थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि 32 गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement