28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : तीन दिनों से लापता मजदूर की लाश बधार से बरामद

फुलवारीशरीफ : तीन दिनों से लापता ईसापुर के अपार्टमेंट में रहने वाले पचास वर्षीय मजदूर मकसूद की लाश कुरकुरी रोड से पूरब पालम विहार के बाधार में फेंकी हुई मिली. उसकी लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मकसूद की पत्नी शहनाज ने ठेलाचालक मंझला पर दारू पिलाकर हत्या कर देने का आरोप […]

फुलवारीशरीफ : तीन दिनों से लापता ईसापुर के अपार्टमेंट में रहने वाले पचास वर्षीय मजदूर मकसूद की लाश कुरकुरी रोड से पूरब पालम विहार के बाधार में फेंकी हुई मिली.
उसकी लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मकसूद की पत्नी शहनाज ने ठेलाचालक मंझला पर दारू पिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. शहनाज ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को तीन बजे मंझला उसके पति को शराब पिलाने के लिए बुलाकर ले गया था . लाश तीन दिनों से कीचड़ और दलदली वाले बधार में फेंके हुए रहने के कारण सड़ गयी थी.
शहनाज ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि तीन साल पहले उसके देवर और मकसूद के छोटे भाई खुर्शीद की भी लाश गोविंदपुर मुसहरी के पास मिली थी. खुर्शीद को भी मंझला ही दारू पीने के लिए बुलाकर ले गया था.
बैंड पार्टी में ठेला मजदूर का काम करता था
मकसूद बैंड पार्टी में ठेला मजदूर का काम करता था. उसकी पत्नी ने बताया कि जब वे घर वापस नहीं आये तो परेशान होकर खोजबीन करने लगी. इसकी जानकारी देने जब फुलवारीशरीफ थाना गयी तो उसे मंझला को बुलाकर लाने को कह दिया गया. वह मंझला के घर पूछताछ करने गयी तो उल्टे मंझला और उसके बेटों ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया.
शनिवार की सुबह लाश पालम विहार के दलदली वाले स्थान बाधार में मिली तो पुलिस पहुंची और लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मकसूद की शहनाज से दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी की मौत के बाद उसने शहनाज से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी के बच्चों की शादी भी कर चुका था .
मजदूर कि लाश मिलने के बाद पत्नी शहनाज और उसके आठ बच्चों के सामने रोजी -रोटी व परवरिश की समस्या खड़ी हो गयी है. थानेदार रफिकुर्रहमान ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत कैसे हुई . प्रथमदृष्टया लगता है की पानी में डूबने से मौत हुई. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें