Advertisement
पालीगंज : लापता युवक की हत्या खेत में मिला शव
पालीगंज : सिगोड़ी थाने क्षेत्र के बैरियाडीह गांव से मंगलवार को पुलिस ने तीन दिनों से लापता युवक के शव को बरामद किया है. परिजनों ने गांव की एक विधवा महिला और उसके अन्य कई साथियों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपित महिला समेत उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार […]
पालीगंज : सिगोड़ी थाने क्षेत्र के बैरियाडीह गांव से मंगलवार को पुलिस ने तीन दिनों से लापता युवक के शव को बरामद किया है. परिजनों ने गांव की एक विधवा महिला और उसके अन्य कई साथियों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपित महिला समेत उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद गांव में दहशत फैल गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक के चाचा लक्ष्मण साव ने बताया कि उसका भतीजा पिंटू साव 30 वर्ष तीन दिनों पहले 28 जुलाई को खेत में काम करने गया था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई अता-पता नहीं चला.
मंगलवार की सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने शौच के लिए गांव के बधार में जा रहे थे तो गांव के बगल में ही एक खेत में एक सड़े हुए शव की बदबू अा रही थी. ग्रामीणों ने देखा की वहां एक शव है जो पूरी तरह सड़ चुका था. शव को पहचानना मुश्किल हो रहा था. बाद में उसकी पहचान तीन दिनों से लापता युवक पिंटू साव के रूप में हुई. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.पुलिस सूचना पर गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement