Advertisement
पटना : प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच जा रहे लोग
पटना : पटना जीपीओ में पिछले तीन पहले आठ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. ताकि असामाजिक तत्वों के अलावा कर्मचारियों और उपभोक्ताओं पर पैनी नजर रहेगा. लेकिन सीसीटीवी कैमरे का भय कहीं नहीं दिखा. इसका नजारा सोमवार को देखने को मिला. दृश्य एक एसबी हॉल के कार्य क्षेत्र इलाके में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी […]
पटना : पटना जीपीओ में पिछले तीन पहले आठ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. ताकि असामाजिक तत्वों के अलावा कर्मचारियों और उपभोक्ताओं पर पैनी नजर रहेगा. लेकिन सीसीटीवी कैमरे का भय कहीं नहीं दिखा. इसका नजारा सोमवार को देखने को मिला.
दृश्य एक
एसबी हॉल के कार्य क्षेत्र इलाके में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह निषेध है. इसका बोर्ड भी हॉल के पीछे प्रवेश द्वार पर लगा है. इतना ही नहीं यहां दो पुलिस बल ही हमेशा तैनाती रहती है. लेकिन इस क्षेत्र में बिना रोक टोक बाहरी लोग एजेंट आते-जाते हैं.
हाल में खुले विदेश काउंटर के अंदर एक बच्चा जमीन पर लेटा है. यहां तैनात कर्मचारी( बैग तैयार करने वाले) ने कहा कि विदेश भेजने वाले ग्राहक का बच्चा है. हैरानी वाली बात है कि यहां तक किसी आम व्यक्ति का पहुंचना अासान नहीं है. यहीं पर सीटीवी कैमरा का सर्वर रूम है.
दृश्य तीन
स्पीड पोस्ट बुकिंग हॉल में टोकन मशीन लगा हुआ है, लेकिन पिछले कई दिनों से ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा था. आज तो पूरे दिन मशीन हैंग रही. इसके कारण लोगों को लाइन में लगा रहने को मजबूर होना पड़ा.
एसबी हॉल में एजेंट का बेरोक टोक आने-जाने की जानकारी है. इससे ठीक किया जायेगा. जहां तक विदेशी काउंटर के अंदर बच्चे का सोने का सवाल है तो सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद ही कार्रवाई होगी. टोकन मशीन खराब हो गया है. कंपनी को इसकी सूचना दी गयी है. इसे ठीक होने के कुछ वक्त लगेगा.
राजदेव प्रसाद, चीफ पोस्ट मास्टर, पटना जीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement