पटना : अतिक्रमण में जब्त सामान को जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम अतिक्रमणकारियों को नहीं देगी. एक बार में अब अधिक जुर्माना लगाया जायेगा. सोमवार से एक बार फिर मल्टी एजेंसी यानी नगर निगम, जिला प्रशासन, पथ निर्माण विभाग व ट्रैफिक पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया लायेगा. डीएम कुमार रवि ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का असर सड़क पर दिखे. इसके लिए भी प्रभावी धावा दल का गठन होगा. जिससे प्रतिदिन रिपोर्ट ली जायेगी.
Advertisement
अतिक्रमण हटाने के दौरान जब्त सामान नहीं मिलेंगे
पटना : अतिक्रमण में जब्त सामान को जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम अतिक्रमणकारियों को नहीं देगी. एक बार में अब अधिक जुर्माना लगाया जायेगा. सोमवार से एक बार फिर मल्टी एजेंसी यानी नगर निगम, जिला प्रशासन, पथ निर्माण विभाग व ट्रैफिक पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया लायेगा. डीएम कुमार रवि […]
शनिवार को भी विभिन्न जगहों से हटाया गया अतिक्रमण
शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. शनिवार को डीएम के निर्देश पर शहर के विभिन्न अंचलों से अतिक्रमण हटाया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत आज दारोगा राय पथ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
इस दौरान कई झोपड़ियां हटाई गयीं. इसके अलावा दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में फार्मेसी कॉलेज के पास आरपीएस मोड़ में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान 13 अवैध पोस्टर-बैनर, बालू, गिट्टी एवं बांस हटाया गया.
अजीमाबाद अंचल में गायघाट से पश्चिम दरवाजा अशोक राजपथ होते हुए मीना बाजार तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 16 बैनर-पोस्टर, सड़क किनारे से बालू एवं चाय दुकान हटायी गयीं. दैनिक वसूली 16 हजार दो सौ रुपये वसूले गये. वहीं पाटलिपुत्र अंचल में मंदिरी नाला पुलिस लाइन से काठपुल तक 10 बैनर-पोस्टर, सड़क किनारे से बालू, गिट्टी, ईंट हटायी गयी गयी.
कुल तीन हजार जुर्माना वसूल किया गया. बांकीपुर अंचल में आज वैशाली गोलंबर से मैकडोवल से सैदपुर नहर तक अतिक्रमण हटाकर 6400 रुपये जुर्माना वसूला गया. पटना सिटी अंचल में वार्ड सं-70, 71 एवं 72 में मालसलामी से दीदारगंज चेक पोस्ट तक अभियान चला. 5100 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. कंकड़बाग अंचल में एनआरएल पेट्रोल पंप से भूतनाथ रोड टीवी टावर तक अतिक्रमण हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement