Advertisement
पटना : स्थायी समिति से मधु का इस्तीफा, आशीष की होगी इंट्री
पटना : नगर निगम स्थायी समिति यानी मेयर की कैबिनेट की सदस्य मधु चौरसिया ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्थायी समिति सदस्य व वार्ड संख्या-दो की पार्षद मधु चौरसिया ने मेयर को इस्तीफा सौंपा, जिसे मेयर सीता साहू ने स्वीकार कर लिया है. अब मेयर की कैबिनेट में नये चेहरा […]
पटना : नगर निगम स्थायी समिति यानी मेयर की कैबिनेट की सदस्य मधु चौरसिया ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्थायी समिति सदस्य व वार्ड संख्या-दो की पार्षद मधु चौरसिया ने मेयर को इस्तीफा सौंपा, जिसे मेयर सीता साहू ने स्वीकार कर लिया है. अब मेयर की कैबिनेट में नये चेहरा के रूप में वार्ड संख्या-38 के पार्षद डॉ आशीष कुमार सिन्हा की इंट्री की संभावना है.
वार्ड पार्षद मधु चौरसिया ने बताया कि वार्ड के कार्य के साथ-साथ शैक्षणिक कार्य से जुड़ी हूं. इससे अमूमन स्थायी समिति की बैठक में हिस्सा नहीं ले रही थी. इसको लेकर मैंने पूर्व में भी मेयर से इस्तीफा को लेकर आग्रह किया था. लेकिन, मेयर ने स्वीकार नहीं किया था. अब उन्होंने स्वीकार कर लिया है, जो मेरे लिए अच्छा है. वहीं, डिप्टी मेयर चुनाव के बाद राजनीतिक समीकरण भी बदल गया है. इस बदले समीकरण में स्थायी समिति से कुछ और चेहराें को हटाने के साथ साथ नये चेहराें को इंट्री कराये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement