28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : महिला डॉक्टरों के मेकअप में आने पर रोक पुरुष डॉक्टर भी नहीं रख सकेंगे लंबी दाढ़ी

पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों के फैशन पर लगी पाबंदी सादगी का माहौल बने इसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने नेम प्लेट वाला एप्रन किया अनिवार्य पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब डॉक्टर अधिक फैशन आउटफिट में नहीं दिखेंगे. पीएमसीएच प्रशासन ने महिला व पुरुष जूनियर डॉक्टर व छात्रों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ […]

पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों के फैशन पर लगी पाबंदी
सादगी का माहौल बने इसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने नेम प्लेट वाला एप्रन किया अनिवार्य
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब डॉक्टर अधिक फैशन आउटफिट में नहीं दिखेंगे. पीएमसीएच प्रशासन ने महिला व पुरुष जूनियर डॉक्टर व छात्रों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को आधार बनाते हुए आदेश जारी किया है. पढ़ाई व इलाज के समय महिला व पुरुष चिकित्सक व छात्र अधिक मेकअप नहीं करेंगे.
गाइडलाइन के अनुसार अधिक गहरे रंग का आइलाइनर और बड़े नाखूनों पर पॉलिश करने के प्रयोग पर पाबंदी लगायी गयी है. तो पुरुष छात्र ज्यादा बढ़ी हुई दाढ़ी नहीं रख सकेंगे. यह गाइडलाइन एमबीबीएस व पीजी की पढ़ाई करने वाले मेडिकल छात्रों के लिए जारी की गयी है. कॉलेज प्रशासन की मानें, तो पढ़ाई व इलाज में बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया है.
नेम प्लेट वाले एप्रन में आएं, नाखून बढ़ा नहीं हो
छात्रों के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएट व सीनियर डॉक्टरों के लिए भी निर्देश जारी किया गया है. निर्देश में कहा गया है कि एमसीआइ के नियम के मुताबिक डॉक्टर नेम प्लेट लगी सफेद रंग की एप्रन पहनें. बिना नेम प्लेट व एप्रन के आने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुरुष चिकित्सकों को कहा गया है कि ज्यादा दाढ़ी बढ़ा कर न आएं. क्लीन शेव रहें, तो अच्छी बात है. नाखून भी बढ़ा नहीं होना चाहिए.
छात्र-छात्रा सादगी का पालन करें
कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर भी चाहते हैं कि छात्र सादगी का पालन करें और मरीज व परिजनों के साथ सौम्य व्यवहार रखें. जूनियर छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार करें. साथ ही ड्रेस कोड भी फॉलो करें. क्लास समय पर आएं और अपनी उपस्थिति क्लास में कम-से-कम 75 से 90 प्रतिशत जरूर रखें.
ये परेशानियां होंगी खत्म
सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ करें, टाइम पास न करें, पास सिस्टम प्रभावी होगा
सुरक्षा के आधार पर अलार्म सिस्टम शुरू किया जायेगा
इमरजेंसी में दो दवा काउंटर बढ़ाये जाने पर विचार होगा
इमरजेंसी की पार्किंग पूरी तरह से व्यवस्थित होगी
हर हालत में करना होगा नियम का पालन
पढ़ाई व इलाज व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़े, इसको देखते हुए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कई नियम बनाये हैं. डॉक्टर व मेडिकल छात्रों को इसका हर हाल में पालन करने को कहा गया है. छात्र-छात्राओं को सादगी का पालन करना अनिवार्य है. अगर इस नियम को कोई नहीं मानता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डॉ विद्यापति चौधरी, प्रिंसिपल, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें