Advertisement
पटना : सरकार मॉब लिंचिंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाये : वर्मा
पटना : इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने केंद्र और राज्य सरकारों से मॉब लिंचिंग को लेकर देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है. सोमवार को एडवोकेट एसोसिएशन के हॉल में मॉब लिंचिंग पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में इस तरह की […]
पटना : इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने केंद्र और राज्य सरकारों से मॉब लिंचिंग को लेकर देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है. सोमवार को एडवोकेट एसोसिएशन के हॉल में मॉब लिंचिंग पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि समाज में लोगों की सहनशीलता समाप्त हो रही है. इसलिए लोग कानून अपने हाथ में लेकर तुरंत न्याय करने लगते हैं. पुलिस प्रशासन और न्याय व्यवस्था पर लोगों का विश्वास नहीं रह गया है, जिसके कारण मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. देश भर में भय का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों छपरा में मॉब लिंचिंग की घटना हुई, जो निंदनीय है.
छपरा भी गयी थी टीम
उनके नेतृत्व में वकीलों की एक टीम छपरा गयी थी. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद डीएम को एक ज्ञापन भी दिया था. उन्होंने कार्रवाई भी की. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट पुणे की छात्रा शेफाली झा ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अपना आलेख पढ़ा. संस्था के महासचिव रामजीवन प्रसाद सिंह ने घटनास्थल के बारे में रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि इसके लिये गांव के मुखिया और सरपंच को भी जवाबदेह बनाना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement