पटना : महिला थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात यौन शोषण के आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया है. अारोपित शिक्षक विकास सिंह को अगमकुआं थाने के भागवत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
आरोप है कि एक ही स्कूल में पढ़ाने के दौरान विकास ने महिला शिक्षिका का यौन शोषण किया था. उसने शादी करने का झांसा दिया था. लेकिन जब महिला शिक्षक को पता चला कि विकास शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं तो उसने उसको छोड़ दिया और उससे सारे संबंध तोड़ लिये. हालांकि यौन शोषण के दौरान ही शिक्षक ने वीडियो बना लिया था और उसे शिक्षक के पिता के मोबाइल पर भेज दिया.
इसके साथ ही शादी करने आने वाले लोगों के भी मोबाइल पर वह वीडियो भेज रहा था. शिकायत मिलते ही महिला थाना की पुलिस ने शक्षिक विकास सिंह को अगम कुआं थाने के भागवत नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि शिक्षिका दनियामा के स्कूल में पढ़ाती थी और विकास भी वही का शिक्षक था. इस दौरान उसने शादी का प्रलोभन देकर यौन संबंध बनाया था. इस दौरान बनाये गये वीडियो काे वायरल कर रहा था.