27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सृजन घोटाले में सीबीआइ को मिली सफलता

तत्कालीन डीडीसी समेत छह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पटना : करोड़ों रुपये के सृजन घोटाला के एक मामले में सीबीआइ ने सात अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट विशेष अदालत से प्राप्त कर लिया है. इसके साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है. सीबीआइ टू के […]

तत्कालीन डीडीसी समेत छह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
पटना : करोड़ों रुपये के सृजन घोटाला के एक मामले में सीबीआइ ने सात अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट विशेष अदालत से प्राप्त कर लिया है. इसके साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है.
सीबीआइ टू के विशेष जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने जिन अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है, उनमें भागलपुर के तत्कालीन डीडीसी प्रभात कुमार सिन्हा, बैंक के सहायक प्रबंधक सुब्रत दास, देवशंकर मिश्रा, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार साहा, बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक प्रबंधक संत कुमार सिन्हा व बैंक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार शामिल हैं. मालूम हो कि विशेष अदालत ने सृजन घोटाला आरसी 17(ए)/17 में कुल सात अभियुक्तों के खिलाफ वारंट निर्गत कर रखा था, जिसमें सीबीआइ केवल बैंक पदाधिकारी प्रवीण कुमार को ही गिरफ्तार कर सकी है. मामले के शेष छह अभियुक्त अभी सीबीआइ की पकड़ से बाहर हैं.
उक्त मामले में सीबीआइ ने कुल 13 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें वर्तमान में सात अभियुक्त जेल में बंद हैं. अभियुक्तों पर यह आरोप है कि वे आपसी षड्यंत्र व पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर सरकारी राशि को सृजन के खाते में स्थानांतरित किया. तत्पश्चात रुपयों का बंदरबांट किया गया. सृजन घोटाला में सीबीआइ ने अब तक कुल 10 मामले दर्ज कर आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें