23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सत्र शुरू पर नहीं हो रही है शिक्षकों की ज्वाइनिंग

बीपीएससी से रिजल्ट होने के बाद भी यह स्थिति पटना : विश्वविद्यालयों में सत्र शुरू हो चुके हैं, लेकिन अभी भी कई विषयों में बीपीएससी से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हो सकी है. इन विषयों में कई विषय तो ऐसे हैं जिनमें विभागों में एक या दो शिक्षकों से काम चल रहा है. […]

बीपीएससी से रिजल्ट होने के बाद भी यह स्थिति
पटना : विश्वविद्यालयों में सत्र शुरू हो चुके हैं, लेकिन अभी भी कई विषयों में बीपीएससी से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हो सकी है. इन विषयों में कई विषय तो ऐसे हैं जिनमें विभागों में एक या दो शिक्षकों से काम चल रहा है. कॉलेजों में नियमित शिक्षकों की भारी कमी है. गेस्ट फैकल्टी से काम चलता है. शिक्षक नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीपीएससी के जरिये राजनीति शास्त्र में 263, इतिहास में 260, हिंदी में 250, समाजशास्त्र में 48 व जूलोजी में 52 शिक्षकों का रिजल्ट आने के बाद भी नियुक्ति नहीं हुई.
पीयू के कॉलेज स्वीकृत उपलब्ध
पटना ट्रेनिंग कॉलेज 8 1
पटना ट्रेनिंग कॉलेज 8 1
पटना कॉलेज 64 22
बीएन कॉलेज 134 40
साइंस कॉलेज 56 38
मगध महिला कॉलेज 88 46
लॉ कॉलेज 29 9
आर्ट कॉलेज 12 11
वाणिज्य कॉलेज 16 10
क्या कहते हैं अधिकारी
हिंदी स्नातकोत्तर विभाग में विभागाध्यक्ष समेत सिर्फ दो शिक्षक हैं. विभाग भी चलाना होता है और क्लास भी लेना होता है. अगर नियमित शिक्षकों की बहाली हो जाती तो परेशानी दूर हो सकती है.
प्रो शरदेंदू कुमार, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, पटना विश्वविद्यालय
बीपीएससी से व्याख्याता पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा आ गयी है. राजनीति विज्ञान और हिंदी के व्याख्याताओं को नियुक्ति करने का अादेश अगले दो-तीन दिनों में विवि भेज दिया जायेगा.
अजीत कुमार, उपनिदेशक,
उच्च शिक्षा
पीजी विभाग (प्रत्येक विभाग में 8 पोस्ट स्वीकृत)
विभाग कुल
अप्लाइड
इकोनोमिक्स
एंड कॉमर्स 6
शिक्षा 4
अरबी 2
बंगाली 0
अंग्रेजी 5
हिंदी 2
मैथिली 3
पर्सियन 2
फिलॉसफी 3
संस्कृत 2
उर्दू 2
लॉ 2
बॉटनी 5
बायोकेमेस्ट्री 1
जियोलॉजी 2
गणित 2
फिजिक्स 6
स्टैटिस्टिक 2
जूलोजी 5
एंसियेंट हिस्ट्री 5
अर्थशास्त्र 4
भूगोल 3
इतिहास 2
पीएमआइआर 4
राजनीतिशास्त्र 4
मनोविज्ञान 2
समाजशास्त्र 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें