28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नामांकन में उमड़ी भीड़, जमकर हंगामा

बीएन कॉलेज : प्राचार्य ने कहा-दबाव डालकर नामांकन की हुई कोशिश पटना : बीएन कॉलेज में नामांकन के दौरान कुछ छात्रों ने जमकर हंगामा किया. कई छात्र नामांकन कराने का दवाब बना रहे थे. इस वजह से नामांकन कार्य काफी देर तक स्थगित रहा. अंतत: नामांकन को रद्द कर दिया गया और अब उसका नया […]

बीएन कॉलेज : प्राचार्य ने कहा-दबाव डालकर नामांकन की हुई कोशिश
पटना : बीएन कॉलेज में नामांकन के दौरान कुछ छात्रों ने जमकर हंगामा किया. कई छात्र नामांकन कराने का दवाब बना रहे थे. इस वजह से नामांकन कार्य काफी देर तक स्थगित रहा. अंतत: नामांकन को रद्द कर दिया गया और अब उसका नया शेड्यूल कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है. अब 15, 16 व 17 जुलाई को नामांकन होगा. हाइ कटऑफ में किसी तरह का बदलाव नहीं है. लेकिन, लोअर अंक को बढ़ा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सीटें नहीं भरने की वजह से कॉलेज की ओर से कटऑफ काफी हद तक गिरा दिया गया और नामांकन के लिए बड़ी संख्या में छात्रों को बुला लिया गया, जिस वजह से वहां भीड़ बढ़ गयी और छात्रों ने हंगामा किया.
वहीं, हॉस्टल के कुछ छात्रों ने भी वहां अपने कैंडिडेट्स को नामांकन लेने का दबाव बनाने लगे. इस पर कॉलेज प्रशासन ने सूचना पुलिस को दी और उन्हें बाहर निकाल कर कॉलेज गेट पर ताला लगवा दिया. प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद खुद भी माइक से शांति बनाने की अपील करते रहे. लेकिन, इसके बाद भी छात्र नहीं माने व हंगामा करते रहे.
काफी संख्या में सीटें खाली : बीएन कॉलेज में काफी संख्या में सीटें खाली हैं. आर्ट्स में कुल 600 सीटों में सिर्फ 335 छात्रों का नामांकन हुआ है.
वहीं, गणित में 220 में 175 का नामांकन हुआ है. बॉयोलॉजी में 100 में सिर्फ 15 एडमिशन अब तक हुए हैं. कुल 920 में 525 सीटें ही फुल हो पायी हैं. अभी भी 395 सीटें बीएन कॉलेज में खाली है. प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि अंतिम तिथि की वजह से थर्ड लिस्ट में कटऑफ काफी गिरा दिया गया था जिसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में छात्र नामांकन को पहुंचेे, जिसे नियंत्रित नहीं किया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें