Advertisement
लाइव सुसाइड : मिलने से मना किया तो प्रेमिका के घर के पास ही मार ली गोली
हत्या या आत्महत्या, हो रही है जांच पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के श्रीकृष्णा नगर रोड नंबर सात में छात्र रूपक कुमार से उसकी प्रेमिका ने मिलने से मना किया तो उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. सूत्रों के अनुसार छात्र आठ […]
हत्या या आत्महत्या, हो रही है जांच
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के श्रीकृष्णा नगर रोड नंबर सात में छात्र रूपक कुमार से उसकी प्रेमिका ने मिलने से मना किया तो उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.
सूत्रों के अनुसार छात्र आठ बजे सुबह में घर से अपनी कार को लेकर निकला था. वह साढ़े आठ के करीब श्रीकृष्णा नगर पार्क के पास पहुंच गया था. जहां वह पार्क के इर्द-गिर्द घूम रहा था. इसकी तस्वीर उस मुहल्ले के एक घर में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
कार लेकर वह मकान संख्या 110 के सामने पहुंचा और पार्क के दीवाल से सटा कर कार को लगा दिया. उसने कार के चारों शीशे को अंदर से बंद रखा हुआ था और शीशा पर ब्लैक फिल्म चढ़ी थी. उसने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल करके आने को कहा. प्रेमिका का घर चंद कदमाें की दूरी पर था. लेकिन संभवत: प्रेमिका ने मिलने से इन्कार कर दिया.
उसने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल में ही कनपटी पर पिस्तौल रख कर दिखाया और नहीं आने पर गोली मारने की धमकी दी. फिर भी प्रेमिका नहीं आयी तो उसने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया. गोली उसके कनपटी से दूसरी ओर पार होते हुए पीछे वाली सीट से सटे बायें शीशे में लगी. इसके कारण खिड़की का शीशा में छेद हो गया.
दोस्तों को फोन किया
गोली चलने के बाद प्रेमिका ने उसके दोस्त प्रेम को फोन कर जानकारी देनी चाही. लेकिन, प्रेम ने उसके नंबर को ब्लॉक कर रखा था तो फिर से उसने रूपक के एक और मित्र को जानकारी दी और वीडियो कांफ्रेसिंग कर प्रेम से बात की.
प्रेमिका ने प्रेम को बताया कि रूपक ने कुछ कर लिया है और कार के अंदर खून दिख रहा है. इसके बाद प्रेम व अन्य ने रूपक के फोन पर कॉल करना शुरू किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसी बीच कुछ देर बाद पार्क में खेल रहे लड़कों ने कार के अंदर झांका तो वह खून से लथपथ सीट पर मृत पड़ा था.
इसके बाद लड़कों ने सभी को जानकारी दे दी. सूत्रों का कहना है कि रूपक उस लड़की को काफी प्रेम करता था और इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी थी. रूपक ने अपने फेसबुक एकाउंट में उस लड़की के साथ अपनी फोटो लगा रखी थी और मोबाइल कवर में भी उसकी तस्वीर थी.
समझावा हलिक, लेकिन इ न माना हलई
घटना की जानकारी मिलने पर उसकी मां और बहन भी पहुंची और इस दौरान बार-बार एक ही बात बोले जा रही थी कि ऐकरा समझावा हलिक लेकिन इ न मान हलई. कह हलिक की उ लड़की से कोई संबंध न रख और पढ़ाई पर ध्यान लगाओ. लेकिन हमर एक न सुन हलई.
प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला : पुलिस
बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला लग रहा है. हालांकि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. प्रभारी डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया कि अभी यह कहना सही नहीं होगा कि मामला खुदकुशी का है या फिर हत्या का. पिस्टल और खोखा का मिलान होगा. ताकि यह जानकारी मिल सके कि उसी पिस्टल से गोली चली थी या किसी दूसरे हथियार से.
मुहल्ले के स्कूल में पढ़ती थी छात्रा, हो गया था प्रेम
सूत्रों के अनुसार छात्रा डीएवी बीएसइबी में प्लस टू में पढ़ती थी. स्कूल से चंद कदमों की दूरी पर
रूपक का घर है. वह उसी मुहल्ले में रहता था. इसी दौरान दोनों के बीच करीब दो साल पहले प्रेम-प्रसंग हुआ. सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में दोनों के बीच नहीं पट रही थी. इसके पीछे का कारण एक और युवक था, जिससे छात्रा की दोस्ती हो गयी थी. उस युवक को रूपक ने अपनी
प्रेमिका से कोई संबंध नहीं रखने की चेतावनी दी थी. लेकिन छात्रा रूपक से कोई संबंध नहीं रखना चाह रही थी. इसके कारण दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था.
रूपक कार चलाने में था एक्सपर्ट
रूपक कार चलाने में काफी एक्सपर्ट था. उसने अपनी कार के पीछे भी इंडियन हार्ले द राइडर की स्टिकर चिपका रखी थी. उसके पास मारूति सुजुकी यूपी नंबर की गाड़ी थी जो सेकेंड हैंड खरीदा था. इस कार के लिए भी परिजनों से जबरन पैसा लिया था.
पुलिस को 12 बजे सूचना शव निकाला चार बजे
इस घटना की जानकारी पुलिस को 12 बजे हो गयी थी. लेकिन एफएसएल की टीम को बुलाने और जांच कराने में चार बजे शाम हो गये और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जायेगा कि मामला क्या है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement