पटना : श्रावणी मेले में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूमरे ने आठ जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 16 जुलाई से अलग-अलग दिन 16 अगस्त तक प्रतिदिन किया जायेगा.
Advertisement
श्रावणी मेले पर देवघर को चलेंगी आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें कौन-सी ट्रेन कब चलेगी
पटना : श्रावणी मेले में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूमरे ने आठ जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 16 जुलाई से अलग-अलग दिन 16 अगस्त तक प्रतिदिन किया जायेगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि आठ […]
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के अलावा सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनट तक का ठहराव दिया गया है. इसमें पटना, गया, रांची, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, आसनसोल व सहरसा आदि रूटों से ट्रेनों का आवागमन होगा.
कौन-सी ट्रेन कब चलेगी
n गाड़ी संख्या 03511/03512 आसनसोल, पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से 14 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेंगी. पटना जंक्शन से यह ट्रेन 23:55 बजे खुल कर अगले दिन 7:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
n गाड़ी संख्या 03652/03651 गया जसीडीह श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलेंगी. गया स्टेशन से 20:55 बजे प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को 20:55 बजे खुल कर 23:50 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से रात 12:10 बजे खुल कर 5:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी.
n गाड़ी नंबर 03297/03298 पटना गया श्रावणी मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. पटना से 10:30 बजे खुलेगी.
n गाड़ी नंबर 05583/05584 सहरसा भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. सहरसा से प्रतिदिन 7 बजे खुल कर 11:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
n गाड़ी नंबर 05272/05271 मुजफ्फरपुर भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलायी जायेगी.
n गाड़ी नंबर 03235/03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक किया जाता है. अब इस ट्रेन का परिचालन मेला अवधि तक रविवार को भी किया जायेगा. 21 एवं 28 जुलाई तथा 4 एवं 11 अगस्त तक किया जायेगा.
n गाड़ी संख्या 08611 रांची भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 15 जुलाई से सात अगस्त तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को 22 बजे खुल कर अगले दिन 13:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
लखनऊ मंडल से आने वाली ट्रेनें 17 जुलाई तक रहेंगी रद्द
पटना . उत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन पर 25 जून से 12 जुलाई तक प्लेटफॉर्म संख्या एक के वाशेबल एप्रोन का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिसकी समय अवधि 5 दिन अधिक बढ़ा दी गयी है. ऐसे में अब 17 जुलाई तक रेलवे की ओर से यह मरम्मत कार्य किया जायेगा. इस कारण रद्द व मार्ग परिवर्तित किये गये ट्रेनों का परिचालन के तिथि भी बढ़ा दी गयी है. इसमें 14003 मालदा टाउन नयी दिल्ली एक्सप्रेस, 14004 नयी दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, 14523 बरौनी अंबाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस, 14524 अंबाला कैंट बरौनी हरिहर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
कटिहार-मानसी रेलखंड पर आज दो ट्रेनें रद्द
पटना. कटिहार मानसी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण के लिए रेलवे की ओर से गर्डर लॉचिंग कार्य को देखते हुए 14 जुलाई को 8:30 बजे से 14:30 बजे तक इस रेलखंड पर दो ट्रेनों को रद्द व कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रद्द होने वाली ट्रेनों में 63303/63304 समस्तीपुर–कटिहार मेमू ट्रेन, 63305/63306 कटिहार–सोनपुर मेम ट्रेन शामिल है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement