Advertisement
पटना :कुलपतियों की कमेटी तय करेगी उच्च शिक्षा की रूपरेखा, हुई बैठक
पटना : बिहार में उच्च शिक्षा की रूपरेखा को ठोस रूप देने के लिये राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मिले सुझावों पर अमल होगा. मंगलवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने राजभवन में आयोजित बैठक में अल्पकालिक, मध्यकालिक एवं दीर्घकालिक लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए उनके लिए माइक्रो प्लान तैयार […]
पटना : बिहार में उच्च शिक्षा की रूपरेखा को ठोस रूप देने के लिये राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मिले सुझावों पर अमल होगा. मंगलवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने राजभवन में आयोजित बैठक में अल्पकालिक, मध्यकालिक एवं दीर्घकालिक लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए उनके लिए माइक्रो प्लान तैयार करने पर जोर दिया. कुलपतियों की सदस्यता वाली कमेटी की अगली बैठक 16 जून को होगी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा की रूपरेखा के प्रारूप को ठोस रूप देने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की प्रारंभिक बैठक राजभवन में हुई है.
उच्च शिक्षा के ब्लू प्रिंट को ठोस रूप प्रदान करने के लिए गठित समिति में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रासबिहारी प्रसाद सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो एसके सिंह, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो लीलाचंद साहा सहित शिक्षा विभाग के विशेष सचिव तथा वित्त एवं योजना विकास विभाग के अपर सचिव भी शामिल हैं.
बैठक में लिये गये निर्णय : बैठक में प्रमुख 10 बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसके आधार पर विवि के कामकाज में व्यापक बदलाव लाया जायेगा. अकादमिक सुधार, कंप्यूटराइजेशन, उत्कृष्ट शोध, सुसज्जित पुस्तकालय, छात्रों से संबंधित प्लेसमेंट सेल, पूर्ववर्ती छात्रसंघ का आयोजन आदि पर विचार किया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement