Advertisement
पटना : 63वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का परिणाम माह अंत तक
पटना : राज्य नि:शक्ता आयुक्त ने 63वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा के परिणाम पर लगी रोक को हटा दिया है और माह के अंत तक आयोग इसका रिजल्ट घोषित कर देगा. राज्य नि:शक्तता आयुक्त के कोर्ट में 27 जून को हुए सुनवाई के बाद यह रोक सशर्त हटायी गयी है. अपने आदेश में नि:शक्तता आयुक्त डॉ […]
पटना : राज्य नि:शक्ता आयुक्त ने 63वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा के परिणाम पर लगी रोक को हटा दिया है और माह के अंत तक आयोग इसका रिजल्ट घोषित कर देगा.
राज्य नि:शक्तता आयुक्त के कोर्ट में 27 जून को हुए सुनवाई के बाद यह रोक सशर्त हटायी गयी है. अपने आदेश में नि:शक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने कहा है कि दिव्यांगों को मिलने वाली चार फीसदी आरक्षण में एक फीसदी के लिए ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, मानसिक रुग्नता के साथ बहुदिव्यांगता को शामिल किया जाना चाहिए और मनोविकार शब्द का इस्तेमाल अस्पष्टता के कारण छोड़ देना चाहिए . अन्य तीन फीसदी आरक्षण पहले की तरह ही अंधता, बधिरता और चलंत दिव्यांगता के लिए दिये जाते रहेंगे. कोर्ट का आदेश बीपीएससी के साथ सामान्य प्रशासन विभाग को भी भेजा गया है और उसे अपने नियमावली में स्पष्टता लाने के लिए कहा गया है.
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि नि:शक्तता आयुक्त के कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश पर विचार किया जा रहा है. स्थगनादेश हटने के कारण अब 63वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का परिणाम 20-25 जुलाई तक आ जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement