30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बारिश से अधिकतर इलाकों में भयंकर जलजमाव, 3 माह उड़ाही, 3 करोड़ खर्च, 3 दिनों में डूबे

पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से राजधानी के अधिकतर इलाकों में भयंकर जलजमाव हुआ है. कहीं-कहीं दो से तीन फुट तक पानी जमा हो गया है. सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक 55.6 एमएम बारिश के बाद कई जगहों की मुख्य सड़कों पर भी पानी […]

पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से राजधानी के अधिकतर इलाकों में भयंकर जलजमाव हुआ है. कहीं-कहीं दो से तीन फुट तक पानी जमा हो गया है.
सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक 55.6 एमएम बारिश के बाद कई जगहों की मुख्य सड़कों पर भी पानी भर आया है. आलम यह है कि कदमकुआं का इलाका तालाब में तब्दील हो गया है. कंकड़बाग इलाके में सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है, जबकि नौ बजे तक बारिश की मात्रा बढ़ कर 60 एमएम के पार चली गयी. वहीं रात में भी कई बार बारिश हुई. बसावन पार्क क्षेत्र में तीन फुट तक पानी लग गया है.
सहदेव महतो मार्ग जैसी मेन सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. वहीं, कई जगहों पर खुले मैनहोल भी लोगों के लिए समस्या बने हैं. गौरतलब है कि मार्च से ही शहर के बड़े-छोटे नालों के साथ मैनहोल-कैचपीट की सफाई का काम चल रहा था और अब तक तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. मगर, तीन दिनों की बारिश में पूरे शहर में जलजमाव है और निगम के दावे व उपाय फेल हो चुके हैं और करोड़ों रुपये डूब चुके हैं.
बांकीपुर अंचल क्षेत्र के सैदपुर रोड और स्टेडियम रोड में एलएंडटी कंपनी की ओर से सीवरेज नेटवर्क को लेकर सड़क खोदी गयी. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद खोदे गयी सड़क में सिर्फ मिट्टी भर कर छोड़ दिया गया है. स्थिति यह है कि स्टेडियम रोड में वाहन से चलना तो दूर, पैदल चलना मुश्किल हो गया है. प्रेमचंद रंगशाला के समीप भी सड़क खोद कर बैरिकेडिंग कर छोड़ दिया गया है. स्थिति यह है कि सड़क से आने-जाने वाले लोग परेशान हैं.
500 मीटर सड़क पर खुले हैं 10 मैनहोल के ढक्कन : नगर निगम के वार्ड संख्या-55. इस वार्ड के नया टोला रोड, जिस पर दो बड़े निजी स्कूल, कोचिंग संस्थान हैं. रोड की लंबाई पांच सौ मीटर के करीब है और जलजमाव की समस्या बनी है. इसके साथ ही सड़क पर 10 से अधिक जगहों पर मैनहोल के ढक्कन खुले हैं.
स्कूल के बच्चे व अभिभावक जूता-चप्पल हाथ में रख कर आने-जाने को मजबूर हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने खुले मैनहोलों में बांस लगा दिये हैं, ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो. यह स्थिति तब है, जब नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया था कि शत प्रतिशत मैनहोलों पर ढक्कन चढ़ाना सुनिश्चित करें. लेकिन, अंचल के कार्यपालक अभियंता हादसा के इंतजार में दफ्तर में बैठे हैं.
न्यू बाइपास का नारकीय स्थित : कंकड़बाग अंचल की ओर से न्यू बाइपास नाले की सफाई की गयी. नाले से सिल्ट निकाल कर सड़क किनारे रखा गया. लेकिन, सिल्ट का उठाव नहीं किया गया. स्थिति यह है कि जगनपुरा मोड़ से लेकर जीरो माइल तक न्यू बाइपास की नारकीय स्थिति बन गयी है. सिल्ट कीचड़ में तब्दील हो गया है और सड़क पर फैलने के साथ-साथ नाले में गिर रहा है.
घरों में कैद हो गये हैं लोग : कदमकुआं, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, संदलपुर, महावीर कॉलोनी, वाचस्पति नगर में रहने वाले लोग ही घरों में कैद नहीं हुए हैं. बल्कि, मौर्य विहार कॉलोनी, आइओसी रोड, भागवत नगर, पूर्वी इंदिरा नगर के रोड नंबर-दो, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, राम नगर रोड, बंगाली टोला आदि इलाकों की सड़कों पर तीन-चार फुट पानी जमा है. इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग घरों में कैद हो गये हैं.
बारिश में धंस गयी सड़क : न्यू बाइपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल के सामने बहुमंजिली इमारत बनायी जा रही है. इस इमारत के निर्माता ने मिट्टी अधिक खोद दिया, जिससे साकेतपुरी रोड नंबर-तीन धंस गया है.
इससे 10 परिवारों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क धंसने से जलापूर्ति पाइप ध्वस्त हो गयी है, जिससे सप्लाइ का पानी भी घरों तक नहीं पहुंच रहा है. मुहल्ले में रहने वाले कुलदीप कुमार व राजू रजक ने बताया कि फरवरी 2018 में ही अंचल अधिकारी से बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी था. लेकिन, कार्रवाई नहीं की गयी. अब सड़क धंस गयी है, तो घरों से निकलना मुश्किल है.
एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में फिर जमा हुआ पानी
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के औषधि विभाग (मेडिसिन) में भर्ती मरीजों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को भी विभाग के सी व इ वार्ड में जलजमाव हो गया. हालांकि बाद में संप हाउस को चालू करा कर पानी निकाला गया.
इसके बाद वार्ड की सफाई करायी गयी. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि 30 बेडों का इ वार्ड महिलाओं के लिए है और 30 बेडों का सी वार्ड पुरुषों के लिए है. इमरजेंसी, उपाधीक्षक कार्यालय के पास और नर्सेज क्वार्टर के पास भी जलजमाव था. अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर का कहना है कि संप हाउस को चालू करा कर पानी निकाला जा रहा है. समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण के चल रहे कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. जलजमाव अस्पताल आने वाले मार्ग, अगमकुआं स्थित टीबीडीसी केंद्र में प्रवेश द्वार व मार्ग, नशा मुक्ति केंद्र व संक्रामक रोग अस्पताल के परिसर में भी होता है.
मंडियों व संपर्क पथों पर भी जमा है पानी
पटना सिटी. तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से पटना सिटी व संपर्क पथों में
जलजमाव से स्थिति खराब हो गयी है. फलों की थोक मंडी बाजार समिति मुसल्लहपुर, मारूफगंज मंडी, गुलजारबाग हाट, मुसल्लहपुर हाट, मीना बाजार समेत अन्य जगहों पर जलजमाव दिखा. हालांकि बाद में पानी निकल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली. कुछ इसी तरह की स्थिति शाहगंज, महावीर कॉलोनी आदि जगहों की भी रही.
निर्माण के लिए काटी सड़क
आर ब्लॉक सड़क दीघा निर्माण एजेंसी ने इंद्रपुरी, महेश नगर व शिवपुरी से लेकर पुनाईचक मोड़ तक कई जगहों पर आधी सड़क को काट दिया है. काटी गयी सड़क बारिश के बाद लोगों को परेशानी का कारण बन गयी है. इससे सड़क के गढ़े बन गये है और बारिश के बाद अब इसमें पानी भर गया है. इसके अलावा निर्माण एजेंसी ने सड़क के किनारे बने नालों को भी बंद कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें