Advertisement
अक्षर आंचल योजना : 2903 शिक्षा सेवकों की बहाली होगी
पटना : महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत पटना जिले में 736 उत्थान केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य है, जिसमें से 685 ही इस समय चल रहे हैं. इसी तरह तालीमी मरकज के 343 केंद्रों की जगह अब तक 293 केंद्र ही खुल पाये हैं. पटना जिले में 101 शिक्षा […]
पटना : महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत पटना जिले में 736 उत्थान केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य है, जिसमें से 685 ही इस समय चल रहे हैं. इसी तरह तालीमी मरकज के 343 केंद्रों की जगह अब तक 293 केंद्र ही खुल पाये हैं. पटना जिले में 101 शिक्षा सेवकों की बहाली होगी.
राज्य में योग शिक्षकों की नियुक्ति की बनेगी नीति : खुर्शीद
पटना : राज्य में योग शिक्षकों के बहाली की नीति बनेगी. यह जानकारी राज्य सरकार के मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने विप में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में पूछे गये प्रश्न के जवाब में दिया. उन्होंने कहा कि सरकार इस नीति के हर पहलू पर विचार करेगी. यह प्रश्न विधान पार्षद संजय प्रकाश ने पूछा था. उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक जीवनशैली मनुष्य को अनेक रोगों से परेशान कर रही है. कम उम्र के बच्चे भी हाइ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अनिद्रा आदि से पीड़ित हैं.
90 फीसदी छात्रों के खाते में गये किताब के पैसे
पटना. विस में शिक्षा मंत्री ने कहा है कि चालू शैक्षणिक सत्र में सूबे के 90 फीसदी छात्रों के बैंक खाते में किताब खरीदने से संबंधित राशि चली गयी है. इसमें 70 फीसदी छात्रों ने किताबें खरीद भी ली है. वह ललित कुमार यादव के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त इंस्टटीयूट ऑफ मैनेजमेंट संस्थान में किताबों की क्वालिटी व प्रिंटिंग की समुचित मॉनीटरिंग करने के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है. मंत्री ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों में किताबों की छपाई कर भेजने में आठ से नौ महीने का समय लग जाता था. अब छात्रों के खाते में सीधे पैसे भेजने से यह झंझट खत्म हो गया है.
हस्तकरघा की ट्रेनिंग लेनेवाले प्रशिक्षणार्थियों को छात्रवृत्ति
पटना. विप में उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि हस्तकरघा की ट्रेनिंग लेनेवाले प्रशिक्षणार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी. छात्रवृत्ति में 800 रुपये मिलेंगे. कृष्ण कुमार सिंह के तारांकित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि बुनकरों को हस्तकरघा की ट्रेनिंग देने को पटना के राजेंद्रनगर में केंद्रीय डिजाइन केंद्र है. अभी उसमें आठ प्रशिक्षाणर्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं. चालू वित्तीय वर्ष में 10 प्रशिक्षणार्थियों का नामांकन हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement