Advertisement
पटना : 35 वर्षों बाद संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का सत्र नियमित
पांच वर्षों की परीक्षा एक साथ लेकर सत्रों की देरी से निबटने का किया गया प्रयास पटना : 35 वर्षों बाद बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का सत्र नियमित हुआ है. जानकार बताते हैं कि स्थापना के बाद शुरुआती तीन दशकों तक यह समय से आयोजित होता था. 31वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से देरी शुरू हुई. […]
पांच वर्षों की परीक्षा एक साथ लेकर सत्रों की देरी से निबटने का किया गया प्रयास
पटना : 35 वर्षों बाद बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का सत्र नियमित हुआ है. जानकार बताते हैं कि स्थापना के बाद शुरुआती तीन दशकों तक यह समय से आयोजित होता था. 31वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से देरी शुरू हुई. 36वीं तक जाते जाते सत्र चार साल विलंबित हो चुका था.
38वीं परीक्षा से प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की शुरुआत हुई और इसी के साथ सत्र को नियमित रखना और भी मुश्किल हो गया क्योंकि
हर पीटी रिजल्ट को कोर्ट में चुनौती मिलने लगी.
चार संयुक्त परीक्षा भी नहीं कर सकी सत्र नियमित
बीपीएससी ने 48 वीं से 52 वीं तक के 5 वर्षों की परीक्षा एक साथ लेकर सत्रों की देरी से निबटने का प्रयास किया. लेकिन परीक्षा परिणाम को कोर्ट में चुनौती मिलने से ऐसा संभव नहीं हो सका. इसके बाद भी तीन बार संयुक्त परीक्षा के आयोजन से सत्र को नियमित करने का प्रयास असफल रहा.
संयुक्त आयोजन
48वीं से 52वीं, 53वीं से 55वीं, 56वीं से 59 वीं और 60वीं से 62 वीं
छात्रों को होगी सुविधा
देरी से परीक्षाओं के आयोजन से तैयारी में लगे छात्रों को परेशानी होती थी. कई कई वर्ष तक तैयारी करने के बावजूद उन्हें एक दो परीक्षा में ही बैठने का मौका मिल पाता था पर अब ऐसी परेशानी नहीं होगी.
पूरी तरह नियमित करने का प्रयास
परीक्षाओं को पूरी तरह नियमित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत समय से 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन निकाला गया है और एक साल के भीतर इसका अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित करने का प्रयास होगा.
केशव रंजन प्रसाद, सचिव, बीपीएससी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement