पटना : आइआइटी में इस बार मेट्रोलॉजिकल एंड मेट्रेलिज इंजीनियरिंग नया डिपार्टमेंट खुला है. यहां भी 37 सीटें हैं. इस नये कोर्स में भी एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. केवल कंप्यूटर साइंस में 70, इलेक्ट्रिकल : 68, मेकेनिकल : 71, सिविल : 57, केमिकल : 57, मेट्रोलॉजिकल एंड मेट्रेलिज इंजीनियरिंग 37 सीटें हैं. इसमें केवल तीन सीटें खाली हैं.
Advertisement
मेट्रोलॉजिकल एंड मेट्रेलिज इंजीनियरिंग इस बार नये कोर्स
पटना : आइआइटी में इस बार मेट्रोलॉजिकल एंड मेट्रेलिज इंजीनियरिंग नया डिपार्टमेंट खुला है. यहां भी 37 सीटें हैं. इस नये कोर्स में भी एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. केवल कंप्यूटर साइंस में 70, इलेक्ट्रिकल : 68, मेकेनिकल : 71, सिविल : 57, केमिकल : 57, मेट्रोलॉजिकल एंड मेट्रेलिज इंजीनियरिंग 37 […]
आज जारी होगी थर्ड लिस्ट : ज्वाइंट सीट ऐलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) की ओर से जारी सेकेंड राउंड के तहत आइआइटी और एनआइटी में रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हुई. दूसरे दिन 12 और एनआइटी पटना में 180 से अधिक स्टूडेंट रिपोर्टिंग में शामिल हुए. तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट शनिवार को जारी होगा.
लिस्ट जारी होने के साथ रिपोर्टिंग के लिए दो दिन का समय दिया जायेगा. इसके बाद नौ जुलाई को चौथे राउंड की काउंसेलिंग का रिजल्ट जारी किया जायेगा. आइआइटी में एडमिशन के लिए आइआइटी, बिहटा और एनआइटी, ट्रिपल आइटी और दूसरे सरकारी फंडेड इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए एनआइटी पटना को रिपोर्टिंग सेंटर बनाया गया है.
आइआइटी पटना में इस बार 136 सीटें अधिक : जोसा की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स में इस बार आइआइटी पटना और एनआइटी पटना में सीटों की संख्या बढ़ायी गयी थी. इस बार आइआइटी पटना में 361 और एनआइटी पटना में 774 सीटों पर एडमिशन हो रहा है. जबकि 2018 में आइआइटी पटना में 225 सीटों और एनआइटी पटना में 638 सीटों पर एडमिशन हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement