पटना : विधान परिषद में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि इंटर में छात्र-छात्राओं का नामांकन उनके घर के पास के ही कॉलेजों में करने पर राज्य सरकार विचार करेगी. इसके लिए जल्द ही शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक कर निर्णय लिया जायेगा.
Advertisement
पटना : इंटर में नामांकन घर के पास के कॉलेजों में करने पर होगा विचार
पटना : विधान परिषद में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि इंटर में छात्र-छात्राओं का नामांकन उनके घर के पास के ही कॉलेजों में करने पर राज्य सरकार विचार करेगी. इसके लिए जल्द ही शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक कर निर्णय लिया जायेगा. इस बैठक में विधान पार्षदों सहित शिक्षा विभाग […]
इस बैठक में विधान पार्षदों सहित शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे. यह जानकारी शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में कार्यकारी सभापति हारुण रशीद के निर्देश पर दी. इस संबंध में विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से शिक्षा मंत्री से जानकारी मांगी थी.
वहीं, उन्होंने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से राज्य में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग की. विधान पार्षद प्रो नवल किशोर ने शिक्षा मंत्री से पूछा था कि क्या यह सही है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों के छात्रों के नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑनलाइन फॉर्म भराने की प्रक्रिया की? इससे भागलपुर के गरीब छात्रों का पुनपुन, पटना, नवादा के छात्रों का बेगूसराय, समस्तीपुर आदि सुदूर इलाके में नामांकन के लिए चयन किया गया. कॉलेज दूर के कारण उनकी उपस्थिति नहीं हो पा रही है और वे कॉलेज छोड़ने पर विवश हैं.
इस प्रश्न का सत्ता पक्ष सहित विपक्षी सदस्यों ने भी समर्थन किया और शिक्षा मंत्री से उचित व्यवस्था बनाने की मांग की. इनमें विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह, डॉ संजीव सिंह, दिलीप चौधरी, दिलीप जायसवाल, डॉ रामचंद पूर्वे शामिल थे. इसके साथ ही राज्य में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने को लेकर प्रो नवल किशोर यादव के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को समान रूप से बेहतर शिक्षा दी जाती है. इसके तहत बेहतर पढ़ायी, मिड डे मील सहित सभी सरकारी लाभ समान से रूप से दिये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement