36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप

पटना सिटी : दीदारगंज थाना के कोठिया हीरानंदपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर लाश को गायब करने की आशंका जताते हुए मृतका के मायके वालों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि शेखपुरा जिला निवासी विनोद कुमार ने थाना पर आकर सूचना दी की बेटी श्रुति की […]

पटना सिटी : दीदारगंज थाना के कोठिया हीरानंदपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर लाश को गायब करने की आशंका जताते हुए मृतका के मायके वालों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने बताया कि शेखपुरा जिला निवासी विनोद कुमार ने थाना पर आकर सूचना दी की बेटी श्रुति की शादी 2018 में कोठिया जसपाल सिंह के साथ की थी. शादी के समय पिता ने दान-दहेज दिया था. इसके बाद भी ससुराल के लोग बेटी को नैहर से एक लाख रुपये व बाइक लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना से दुखी होकर श्रुति ने अपनी पीड़ा नैहर वालों को बतायी थी. पिता ने पुलिस के समक्ष आशंका जताया है कि दहेज में एक लाख रुपये व बाइक नहीं मिलने पर सुसराल पक्ष के लोगों ने बेटी की गला दबा हत्या कर दी और लाश को गायब कर दिया है.
क्योंकि जब गांव के लोगों से सूचना मिली, इसके बाद नैहर से जब बेटी के ससुराल पहुंचे, तो ससुराल वालों ने कुछ भी सही जवाब नहीं दिया. इसके बाद थाना पहुंचे पिता ने अपनी शिकायत की. जहां दारोगा एस भारती मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन की. हालांकि इसी बीच ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये थे.
दीदारगंज थानाध्यक्ष दीपांकर श्री ज्ञान ने बताया कि दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. संभावना है कि लाश को जला दिया गया है फिर गायब कर दिया गया है. अभी इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल आरोपित पति जसपाल सिंह समेत ससुराल के अन्य फरार हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी में सात को नामजद किया गया है. इसमें पति जसपाल सिंह के साथ राजकिशोर सिंह, मुकेश सिंह, गोपाल सिंह, जितेंद्र कुमार, उर्मिला देवी व प्रतिमा देवी को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें