Advertisement
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा
15 मिनट बाद ही स्थगित हो गयी विधानसभा की पहली पाली पटना : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सौ से अधिक बच्चों की मौत के मामले में विधानमंडल के दोनों सदनों में मंगलवार को भारी हंगामा हुआ. विपक्ष के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर दोनों सदनों में नारेबाजी […]
15 मिनट बाद ही स्थगित हो गयी विधानसभा की पहली पाली
पटना : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सौ से अधिक बच्चों की मौत के मामले में विधानमंडल के दोनों सदनों में मंगलवार को भारी हंगामा हुआ. विपक्ष के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर दोनों सदनों में नारेबाजी की. विधानसभा में पहली पाली में महज 15 मिनट कामकाज हो पाया. विधान परिषद में भी राजद के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की माग को लेकर नारेबाजी की.
विपक्षी सदस्यों ने करीब 10 मिनट तक अपनी सीटों पर खड़े होकर इस्तीफा की मांग करते रहे. इस दौरान सदन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद थीं. विपक्ष के हंगामे को अकारण बताते हुए विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष के सारे सवालों का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री दे चुके हैं.
सदन नियम से चलता है, हठधर्मिता से नहीं. इधर, विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने की घोषणा जैसे ही अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने की, सभी विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गये और हंगामा करने लगे. सभी विपक्षी दल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे देने की मांग कर रहे थे. हंगामा थोड़ी देर के लिए सिर्फ इसलिए थमा कि राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को कार्य मंत्रणा समिति की सिफारिश पढ़नी थी.
उन्होंने सदन को बताया कि 19 जुलाई को गैर-सरकारी कार्य के साथ ही प्रथम अनुपूरक भी पेश किया जायेगा. इसके बाद सभी विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गये और जोरदार नारेबाजी करने लगे. अध्यक्ष ने सदस्यों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई सदस्य कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. लगातार शोर-शराबा बढ़ता देख अध्यक्ष ने दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी. महज 15 मिनट चलने के बाद पहली पाली की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
हंगामे के दौरान संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन सवालों को विपक्ष उठा रहा है, उनका जवाब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दे चुके हैं. सदन नियमावली से चलती है, किसी तरह की हठधर्मिता से नहीं. उन्होंने कहा कि जनता के हितों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को इस तरह विपक्षी सदस्य नजरअंदाज करते रहेंगे, तो लोकसभा चुनाव की तरह ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता इन्हें रिजेक्ट कर देगी.
इस घटना के प्रति इनकी कोई संवेदना नहीं है, महज पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए यह सब करते हैं. इसी दौरान भाजपा विधायक संजय सरावगी के तारांकित प्रश्न का जवाब शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने दिया. सवाल दरभंगा के वार्ड संख्या-9 स्थित रत्नोपट्टी ठठेरी टोले में मौजूद स्कूल का नाम बदलने से संबंधित था. इस मामले की जांच कराने का आश्वासन शिक्षा मंत्री ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement