Advertisement
पटना : शराबबंदी पर हंगामा, उपमुख्यमंत्री व पूर्वे ने एक-दूसरे को दिया चैलेंज
पटना : विधान परिषद में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 पर वाद-विवाद के दौरान शराबबंदी पर हंगामा हुआ. राजद के सदस्य डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब की होम डिलेवरी और अब बेड डिलेवरी तक पहुंच गयी है. इस पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने डॉ पूर्वे को […]
पटना : विधान परिषद में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 पर वाद-विवाद के दौरान शराबबंदी पर हंगामा हुआ. राजद के सदस्य डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब की होम डिलेवरी और अब बेड डिलेवरी तक पहुंच गयी है. इस पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने डॉ पूर्वे को चुनौती दी कि वह कहीं से होम डिलेवरी करा कर दिखा दें.
इस पर डॉ पूर्वे ने भी कहा कि वह अपने इलाके में होम डिलेवरी ही नहीं, बाॅर्डर पर किस तरह से अधिकारियों की मिलीभगत से खेप बिहार में आ रही है, इसकी भी जानकारी हम देंगे. इसी दौरान सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों ने विधानमंडल में शपथ ली है कि वह न तो शराब पीयेेंगे और न किसी को पीने देंगे. इस पर राजद के सुबोध कुमार ने कहा कि शराब हर जगह उपलब्ध है.
परिवार के लोगों के अलावा भावनात्मक रूप से जुड़े लोग भी कर सकेंगे किडनी डोनेट
पटना : राज्य में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अब सिर्फ परिवार पर ही निर्भर नहीं रहना होगा. अब भावनात्मक रूप से जुड़े लोग भी किडनी डोनेट कर सकेंगे.
राज्य सरकार ने ऐसा प्रावधान किया है. विधान परिषद में जदयू के रणवीर नंदन के सवाल कि बिहार में किडनी प्रत्यारोपण के नियम में सिर्फ परिवार को ही डोनेट करने का अधिकार है, लेकिन पश्चिम बंगाल में सगे-संबंधी भी दे सकते हैं. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने यह जानकारी दी. उन्हाेंने कहा कि राज्य में भी अब सगे-संबंधी किडनी मरीजों को किडनी डोनेट कर सकते हैं.
महीने के भीतर अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था : केदारनाथ पांडे, सोनेलाल मेहता और सुमन कुमार के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब सभी जगहों पर सरकार खुद अल्ट्रासाउंड मशीन लगा रही है. मधुबनी सदर अस्पताल सहित पूरे बिहार में एक माह के भीतर लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी.
उन्होंने सदन को बताया कि फिजियोथेरेपी व एक्यूप्रेशर पीजी की पढ़ाई को लेकर सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग को 128 फिजियोथेरेपिस्ट व 186 एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट की बहाली के लिए अधिसूचना भेज दी गयी है. खगड़िया सदर अस्पताल में ड्रेसर की बहाली पर सरकार विचार करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement